ट्रंप पहुंचे लॉस एंजिल्स, आग प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया, गवर्नर न्यूसम को हर तरह की मदद का दिया भरोसा | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

International

ट्रंप पहुंचे लॉस एंजिल्स, आग प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया, गवर्नर न्यूसम को हर तरह की मदद का दिया भरोसा

Date : 25-Jan-2025

लॉस एंजिल्स, 25 जनवरी । संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप शुक्रवार दोपहर वायुसेना के विशेष विमान से लॉस एंजिल्स पहुंचे। राष्ट्रपति का यहां पहुंचने पर कैलिफोर्निया के गवर्नर और डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता गेविन क्रिस्टोफर न्यूसम ने स्वागत किया। इसके बाद ट्रंप ने आग प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। राष्ट्रपति पैसिफिक पैलिसेड्स के तटीय लॉस एंजिल्स काउंटी में आग प्रभावित क्षेत्र में हुई तबाही को देखकर अवाक रह गए।

सीबीएस न्यूज की खबर के अनुसार, ट्रंप ने लॉस एंजिल्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टरमैक के पास इंतजार कर रहे पत्रकारों को संबोधित करने से पहले गवर्नर न्यूसम से संक्षेप में बात की। ट्रंप ने न्यूसम को हर तरह की मदद देने का भरोसा दिया। उन्होंने गर्मजोशी से स्वागत के लिए न्यूसम की प्रशंसा भी की। गवर्नर न्यूसम ने कहा कि आग प्रभावित क्षेत्र में भारी तबाही हुई है। इसकी भरपाई बिना सरकारी के मदद के संभव नहीं है। ट्रंप ने कहा कि हर तरह की संघीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। संघीय सरकार पूरी तरह साथ में खड़ी है।

लॉस एंजिल्स में ट्रंप से मिलने वाले अन्य नेताओं में ऑरेंज काउंटी रिपब्लिकन प्रतिनिधि यंग किम प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि संघीय सहायता में कमी नहीं आने दी जाएगी। पहले ही राहत के रूप में 2.5 बिलियन डॉलर के पैकेज की घोषणा की जा चुकी है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यह वक्त दलीय भावना से ऊपर उठकर काम करने का है। प्रथम महिला और वह कैलिफोर्निया के लोगों से बेपनाह मोहब्बत करते हैं। अपने दौरे के दौरान ट्रंप ने लॉस एंजिल्स में दमकल विभाग और कानून प्रवर्तन अधिकारियों से भी बातचीत की। वह आग की विभीषिका में सब कुछ गंवा बैठे लोगों से भी मिले। उन्होंने सभी को मदद का आश्वासन दिया। राष्ट्रपति ने मेयर करेन बास, काउंटी पर्यवेक्षक कैथरीन बार्गर और अन्य अधिकारियों के साथ आग की विभीषिका पर चर्चा की। इस दौरान काउंसिल वूमन ट्रैसी पार्क ने कहा कि संघीय सरकार अब निवासियों को घर लौटने की अनुमति दे।

ट्रंप के ईटन फायर जोन का दौरा करने की उम्मीद नहीं है। यहां दावानल में कम से कम 17 लोगों की मौत हो चुकी है और 10,000 से अधिक घर और व्यवसायिक इमारतें नष्ट हो चुकी हैं। इस बीच बताया गया है कि लॉस एंजिल्स में 24 घंटे में बारिश हो सकती है। दमकल विभाग लॉस एंजिल्स और वेंचुरा काउंटी के आसपास की पहाड़ियों के बड़े हिस्से में आग बुझा चुका है। इस महीने लॉस एंजिल्स काउंटी के पैलिसेड्स और ईटन में आग लगने से व्यापक तबाही हुई है। इन स्थानों पर 28 लोगों की जान जा चुकी है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement