दमिश्क में 5-6 जनवरी को सीरिया के राज्यपालों का सम्मेलन | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

International

दमिश्क में 5-6 जनवरी को सीरिया के राज्यपालों का सम्मेलन

Date : 01-Jan-2025

 दमिश्क, 01 जनवरी । सीरिया से राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन को उखाड़ फेंकने वाले सुन्नी इस्लामवादी, राजनीतिक और अर्धसैन्य संगठन 'हयात तहरीर अल-शाम' ने 5 और 6 जनवरी को देश के सभी 14 राज्यपालों का सम्मेलन आहूत किया है। मुल्क में हयात तहरीर अल-शाम के नियंत्रण के बाद असद रूस भाग चुके हैं। अब सीरिया में अहमद हुसैन अल-शरा की तूती बोल रही है। वह हयात तहरीर अल-शाम का सबसे प्रमुख लड़ाका है। उसे सभी ने अपना नेता कुबूल किया है। इस समय वह नए सीरियाई प्रशासन का नेतृत्व कर रहा है। शरा को अबू मोहम्मद अल-जुलानी के नाम से भी जाना जाता है।

अरबी न्यूज एजेंसी '963+' के अनुसार, सीरिया के गृहयुद्ध में नायक बनकर उभरे अहमद हुसैन अल-शरा के नेतृत्व में नए सीरियाई प्रशासन ने 5 और 6 जनवरी को दमिश्क में आयोजित होने वाले समावेशी राष्ट्रीय सम्मेलन में सभी राज्यपालों को आमंत्रित किया है। इस सम्मेलन में लगभग 1,200 व्यक्ति शामिल होंगे। अल-शरा ने दो दिन पहले सऊदी अल-अरबिया चैनल के साथ साक्षात्कार में कहा कि इस सम्मेलन में सभी सीरियाई पक्ष शामिल होंगे। प्रत्येक राज्यपाल का प्रतिनिधित्व 70-100 लोग करेंगे।

शरा के अनुसार, सम्मेलन में देश में जल्द से जल्द राजनीतिक और संवैधानिक प्रक्रिया शुरू करने पर चर्चा होगी। उल्लेखनीय है कि असद शासन के पतन के बाद सीरिया में अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढांचे को पटरी पर लाना सबसे बड़ी चुनौती है। अल-शरा का कहना है कि सीरिया में चुनाव आयोजित करने में चार साल का समय लग सकता है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement