दक्षिण कोरिया की जेजू एयर के दुर्घटनाग्रस्त विमान का कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

International

दक्षिण कोरिया की जेजू एयर के दुर्घटनाग्रस्त विमान का कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद

Date : 01-Jan-2025

 सियोल, 01 जनवरी । दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रविवार को दुर्घटनाग्रस्त जेजू एयर के विमान (बी737-800) का कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर जांच टीम ने बरामद कर लिया है। इसका डेटा सुरक्षित है। इस हादसे में 181 लोगों में से 179 की मौत हुई है।

द कोरिया टाइम्स समाचार पत्र के अनुसार, विमानन मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान से बरामद कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर से डेटा पूरी तरह से निकाल लिया गया है और अब इसे आवाज में बदला जा रहा है। बताया गया है कि फ्लाइट रिकॉर्डर को कुछ बाहरी क्षति जरूर हुई है, लेकिन कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति में पाया गया है। सरकारी सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के दो अधिकारी भी जांच टीम में शामिल हैं। इस जांच टीम में 10 अफसर शामिल हैं। अमेरिका के दोनों अधिकारी सोमवार को दक्षिण कोरिया पहुंचे।

इस बीच कोरिया के अधिकारियों ने बुधवार को घोषणा की कि दुखद दुर्घटना के चार दिन बाद सभी 179 मृतकों की पहचान कर ली गई है। इस विमान में चालक दल के छह सदस्यों समेत 181 लोग थे। इस दुर्घटना में दो फ्लाइट अटेंडेंट को ही बचाया जा सका।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement