बांग्लादेश में बशुंधरा समूह के अध्यक्ष शोभन समेत परिवार के आठ सदस्यों के बैंक खातों पर प्रतिबंध | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

International

बांग्लादेश में बशुंधरा समूह के अध्यक्ष शोभन समेत परिवार के आठ सदस्यों के बैंक खातों पर प्रतिबंध

Date : 07-Oct-2024

ढाका, 07 अक्टूबर । बांग्लादेश शीर्ष औद्योगिक समूह बशुंधरा के अध्यक्ष अहमद अकबर शोभन और उनके परिवार के सात सदस्यों के बैंक खातों पर एक महीने की रोक लगा दी गई है। ढाका ट्रिब्यून अखबार की खबर के अनुसार बांग्लादेश वित्तीय खुफिया इकाई (बीएफआईयू) ने इस आशय का आदेश जारी किया है।

बीएफआईयू ने रविवार को देशभर के बैंकों को पत्र भेजकर इन आठों के व्यक्तिगत बैंक खातों पर लेनदेन निलंबित करने का निर्देश दिया। अहमद अकबर शोभन के अलावा अन्य में अहमद अकबर शोभन के बेटे सादात शोभन, शफियत शोभन सनविर, सईम शोभन अनवीर और सफवान शोभन, साथ ही उनकी बहुएं सोनिया फिरदौसी शोभन, सबरीना शोभन और येशा शोभन शामिल हैं। पत्र में बैंकों को इन व्यक्तियों के नाम के तहत एकल स्वामित्व वाले किसी भी खाते को फ्रीज करने का भी निर्देश दिया गया। बीएफआईयू ने इन व्यक्तियों और उनके व्यवसायों से जुड़े सभी खातों के लेनदेन का विवरण भी बैंकों से उपलब्ध कराने को कहा है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement