राकांपा नेता जयंत पाटिल से ईडी ने की साढ़े 9 घंटे पूछताछ
Date : 22-May-2023
मुंबई, 22 मई । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सोमवार को इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंसियल सर्विसेज(आईएल एंड एफएस) में हुई वित्तीय अनियमितता मामले में साढ़े 9 घंटे मैराथन पूछताछ की। जयंत पाटिल आज दोपहर 12 बजे ईडी दफ्तर में उपस्थित हुए और साढ़े 9 बजे ईडी दफ्तर से बाहर निकले। इसके बाद जयंत पाटिल ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने ईडी के सभी सवालों का समाधानकारक उत्तर दिया है। पाटिल ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अब ईडी के पास कोई सवाल शेष बचा होगा। हालांकि पूछताछ के बारे में ईडी की ओर से कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है।
जानकारी के अनुसार आईएल एंड एफएस कंपनी में वित्तीय अनियमितता मामले में ईडी ने जयंत पाटिल को नोटिस जारी किया था। इसके बाद जयंत पाटिल ने पूछताछ कुछ दिनों तक टालने के लिए पत्र भेजा था। इस पत्र के बाद ईडी ने फिर से जयंत पाटिल को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसी वजह से आज जयंत पाटिल ईडी कार्यालय में उपस्थित हुए थे। हालांकि इस मामले में ईडी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे से भी पूछताछ कर चुकी है। बताया जा रहा है कि आईएल एंड एफएस कंपनी में कर्ज दिलाने के नाम पर कई नेताओं पर कमीशन लेने का आरोप है। इसी वजह से ईडी ने राज ठाकरे के बाद जयंत पाटिल से भी पूछताछ की है।
जयंत पाटिल जब ईडी कार्यालय में उपस्थित हुए , इसके बाद राकांपा कार्यकर्ताओं ने मुंबई सहित राज्य में कई जगह ईडी और केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन जारी रखा था। ईडी कार्यालय से निकलने के बाद जयंत पाटिल ने सभी कार्यकर्ताओं को घर जाने की अपील की है।
