केंद्रीय गृह मंत्री गुरुवार को गुवाहाटी में सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
असम सराकर के 44,703 व्यक्तियों को सौंपे जाने वाले नियुक्त पत्र वितरण का शाह करेंगे शुभारंभ
गुवाहाटी, 24 मई (हि.स.)। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को राज्य की राजधानी गुवाहाटी का दौरा करेंगे। शाह के गुवाहाटी में असम सरकार की ओर से आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में भाग लेने और अन्य कई कार्यक्रमों में भाग लेने की उम्मीद है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा में कोई बाधा न आए, इसके लिए राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अमित शाह के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था की गई है।
गुवाहाटी में होने वाले जॉब प्लेसमेंट लेटर वितरण समारोह से पहले कामरूप (मेट्रो) में नो ड्रोन फ्लाई जोन घोषित किया गया है। गुवाहाटी में आज और कल ड्रोन उड़ानें पर प्रतिबंध रहेगा। अमित शाह के दौरे को ध्यान में रखते शहर में कई सड़कों पर यातायात के दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं। इस दौरान शहर की यातायात पुलिस ने अपने कई मार्गों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
ट्रैफिक ब्रांच के डीसीपी ने के निर्देश के अनुसार 25 मई को राष्ट्रीय राजमार्ग-27 और राष्ट्रीय राजमार्ग-17 पर सुबह 7 बजे से रात 11.30 बजे तक हल्के-भारी वाणिज्यिक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। वहीं, पांजाबाड़ी रोड, जीएस रोड, बी बरुवा रोड, एमजी रोड, एटी रोड और डीजी रोड पर भी सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक तिपहिया और मल्टी व्हीलर का प्रवेश वर्जित रहेगा।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री शाह गुरुवार को खानापारा वेटरनरी कॉलेज खेल मैदान में विभिन्न विभागों में नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस समारोह में 44,703 अभ्यर्थियों को औपचारिक रूप से नियुक्त पत्र सौंपे जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री चांगसारी में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज की आधारशिला भी रखेंगे।
