लव जिहाद को रोकने के लिए कठोर कानून बनना चाहिए: ऋतेश्वर महाराज
लखनऊ, 10 जनवरी । वृंदावन के आनंद धाम के पीठाधीश्वर ऋतेश्वर महाराज ने शनिवार को कहा कि लव जिहाद को रोकने के लिए कठोर कानून बनना चाहिए। उन्होंने मतांतरण को एक गंभीर समस्या बताते हुए कहा कि यह लगातार हो रहा है और इस पर रोक लगनी चाहिए।
लखनऊ विश्वविद्यालय में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में ऋतेश्वर महाराज ने कहा कि हमारे ऋषि-मुनियों ने कहा है कि भारत हिन्दू राष्ट्र है। उन्होंने दावा किया कि भारत की 140 करोड़ की जनसंख्या सनातनी संस्कारों से जुड़ी है। पूजा-पद्धतियां भले ही भिन्न हों, लेकिन मूलतः सभी हिंदू हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू जीवन पद्धति मानवता के कल्याण की भावना से जुड़ी है और वसुधैव कुटुम्बकम तथा सर्वे भवन्तु सुखिनः जैसे विचार इसकी पहचान हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू शास्त्रों को समय-समय पर दूषित किया गया है, इसलिए उन्हें शुद्ध करने की आवश्यकता है। उन्होंने हिंदू समाज में स्वाभिमान जगाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि आज भी हम मैकाले की शिक्षा पद्धति से प्रभावित हैं, जिससे युवाओं में राष्ट्र के प्रति गौरव की भावना कमजोर हुई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र रहेगा तो सब कुछ रहेगा।
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) कैंपस में कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने के विषय पर ऋतेश्वर महाराज कहा कि हमारा संविधान मनमानी करने का अधिकार किसी को नहीं देता है। आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। कानून उनसे सख्ती से निपट भी रहा है। जहां से वह भटके हुए हैं उनकी मानसिकता में परिवर्तन लाने और उनमें गौरव का बोध जगाने की जरूरत है।
