पश्चिम मेदिनीपुर के थानों में बड़ा फेरबदल, एसपी पलाश ढाली ने जारी किए आदेश | The Voice TV

Quote :

"हिम्मत और मेहनत मिलकर हर असंभव को संभव बना देते हैं।"

National

पश्चिम मेदिनीपुर के थानों में बड़ा फेरबदल, एसपी पलाश ढाली ने जारी किए आदेश

Date : 10-Jan-2026

पश्चिम मेदिनीपुर, 10 जनवरी । पश्चिम बंगाल में आगामी 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण की प्रक्रिया तेज हो गई है। जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक अभेद्य बनाने और प्रशासनिक कार्यों में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से पश्चिम मेदिनीपुर के जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) पलाश ढाली ने एक बड़ा कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के 41 उप-निरीक्षक (एसआई) स्तर के अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है। इस संबंध में शुक्रवार शाम को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक आधिकारिक आदेश (जिला आदेश संख्या- 46) जारी किया गया है।

पुलिस अधीक्षक पलाश ढाली ने स्पष्ट किया है कि यह कदम जनहित और प्रशासनिक अनिवार्यताओं को देखते हुए उठाया गया है। आदेश के अनुसार, स्थानांतरित किए गए सभी 41 अधिकारियों को आगामी 15 जनवरी 2026 तक अपने वर्तमान दायित्वों को सौंपकर नए कार्यस्थल पर पदभार ग्रहण करना होगा।

आगामी चुनावों को देखते हुए कई महत्वपूर्ण थानों के प्रभारियों को बदला गया है जो निम्न शवत है:-

भास्कर देबनाथ: खड़गपुर लोकल थाने से गुड़गुड़ीपाल थाने के नए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

सुदीप कुमार कर: खड़गपुर लोकल थाने से अब केशपुर थाने की कमान संभालेंगे।

प्रदीप सिंह: आनंदपुर थाने से स्थानांतरित कर खड़गपुर लोकल थाने में तैनात किए गए हैं।

मनोरंजन शील: गुड़गुड़ीपाल थाने से खड़गपुर लोकल थाने भेजे गए हैं।

सायंतनी मंडल चटर्जी: मेदिनीपुर महिला थाने से हटाकर उन्हें खड़गपुर महिला थाने का दायित्व दिया गया है।

संपूर्णा दास: घाटाल थाने से अब मेदिनीपुर महिला थाने की नई प्रभारी होंगी।

गोवर्धन साहू: खड़गपुर टाउन थाने से आनंदपुर थाने के नए प्रभारी बनाए गए हैं।

जहांगीर आलम: खड़गपुर टाउन से चंद्रकोना के अंतर्गत क्षीरपाई पुलिस चौकी के प्रभारी नियुक्त हुए हैं।

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि चुनावों की घोषणा से पहले पुलिस विभाग में किया गया यह व्यापक फेरबदल जिला पुलिस की रणनीति का हिस्सा है। इस आदेश को तुरंत प्रभावी बनाने की जिम्मेदारी सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों और अनुमंडल पुलिस अधिकारियों (एसडीपीओ) को सौंपी गई है। जिले के विभिन्न थानों जैसे केशपुर, डेबरा, गड़वेता, और खड़गपुर टाउन में अधिकारियों की नई तैनाती से सुरक्षा व्यवस्था को नए सिरे से संगठित करने का प्रयास किया गया है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement