डेबरा में भाजपा की जनसभा, शुभेंदु अधिकारी का हाथ थाम भाजपा में शामिल हुए अमल पांडा | The Voice TV

Quote :

"हिम्मत और मेहनत मिलकर हर असंभव को संभव बना देते हैं।"

National

डेबरा में भाजपा की जनसभा, शुभेंदु अधिकारी का हाथ थाम भाजपा में शामिल हुए अमल पांडा

Date : 10-Jan-2026

मेदिनीपुर, 10 जनवरी । पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार पर कथित भ्रष्टाचार, चोरी, हत्या, बलात्कार और एसआईआर को लेकर “मिथ्याचार” के विरोध में भारतीय जनता पार्टी की ओर से शुक्रवार शाम पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा ब्लॉक अंतर्गत बौलासिनी इलाके के एक मैदान में “परिवर्तन संकल्प” जनसभा का आयोजन किया गया।

इस जनसभा में राज्य के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभा के दौरान राजनीतिक गलियारों में हलचल मचाने वाली घटना सामने आई, जब तृणमूल कांग्रेस के घाटाल सांगठनिक जिले के उपाध्यक्ष अमल पांडा ने तृणमूल छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। शुभेंदु अधिकारी ने स्वयं अमल पांडा का भाजपा में स्वागत किया। शुभेंदु अधिकारी भरी सभा में अमल पांडा का हाथ पकड़कर जय श्री राम के नारे के साथ उनका भाजपा में अभिनंदन किया ।

अमल पांडा को सबंग क्षेत्र में “राजनीति के चाणक्य” के रूप में जाना जाता है। वे कभी सबंग के पूर्व विधायक एवं मंत्री डॉ. मानस भुइयां के करीबी सहयोगी और दाहिने हाथ माने जाते थे। उनके भाजपा में शामिल होने से सबंग समेत आसपास के क्षेत्रों की राजनीति में बड़े बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं।

जनसभा को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि,

"राज्य की जनता अब परिवर्तन चाहती है और भाजपा ही पश्चिम बंगाल को भ्रष्टाचार व अराजकता से मुक्त कर सकती है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में और भी कई प्रभावशाली नेता तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल होंगे।"

अमल पांडा के इस कदम को आगामी राजनीतिक समीकरणों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement