क्या कहता है छत्तीसगढ़ का एग्जिट पोल किसकी बनेगी सरकार ?
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया आज समाप्त हो गई | और ईवीएम में कैद जनता का फैसला स्ट्रांग रुमों में सुरक्षित रखा हुआ है।
आज शाम को जैसे ही तेलंगाना में मतदान खत्म हुआ, एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे है और साथ ही पांचों राज्यों में नई सरकार की संभावित तस्वीरे साफ हो रही है |
-(3).jpg)
एग्जिट पोल की बात करें तो छत्तीसगढ़ में बीजेपी के खाते लगभग 36-46 सीटें जाते नजर आ रही है वही कांग्रेस पार्टी को 40-50 सीटें मिलने का अनुमान लगया जा रहा है | वही अन्य पार्टियों के खातें में 1-5 सीटें जाते हुए नजर आ रही है |
आपको बता दें कि छतीसगढ़ के 90 विधानसभा सीट में 2 चरण में मतदान का आयोजित किया गया था | पहले चरण (7 नवंबर) में कुल 20 सीटों में मतदान हुआ और दुसरें चरण (17 नवंबर) में 70 सीटों में मतदान हुआ | कुल 90 सीटों में 74.67% मतदान हुआ है जो कि 2018 चुनाव के कुल 76.88% मतदान के हिसाब से कम है |
वैसे जनता ने किस पार्टी को अपना सरकार चुना है | इसका नतीजा 3 दिसम्बर मतगणना के बाद ही सामने आएगा | बात दें कि पांचों राज्यों में 3 दिसंबर को एक साथ मतगणना होगी।
