अगर आपको 5G की स्पीड अब सामान्य लगने लगी है, तो अगली पीढ़ी की तकनीक यानी 6G के लिए खुद को तैयार कर लीजिए। क्वालकॉम ने हाल ही में यह स्पष्ट किया है कि 2028 तक 6G-सपोर्टेड डिवाइसेस मार्केट में देखने को मिल सकते हैं।
हालांकि भारत में अभी भी बहुत से यूजर्स 5G को अपनाने की शुरुआत ही कर रहे हैं, लेकिन टेक्नोलॉजी तेजी से आगे बढ़ रही है और आने वाले कुछ वर्षों में एक और नई क्रांति होने वाली है।
2028 तक आएंगे 6G प्री-कमर्शियल डिवाइस
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन समिट में कंपनी के सीईओ क्रिस्टियानो एमॉन ने बताया कि 2028 तक 6G तकनीक पर आधारित शुरुआती डिवाइसेस तैयार हो जाएंगे। हालांकि ये डिवाइस आम ग्राहकों के लिए नहीं होंगे, लेकिन इससे 6G टेक्नोलॉजी के फीचर्स और क्षमताओं की झलक जरूर मिल जाएगी।
कहा जा रहा है कि 6G आने के बाद स्मार्टफोन के इस्तेमाल का तरीका पूरी तरह से बदल सकता है। स्मार्टफोन्स के अलावा स्मार्ट रिंग्स, वॉचेज, ग्लासेस और अन्य वियरेबल्स में उन्नत सेंसर और हाई-स्पीड कनेक्टिविटी देखने को मिल सकती है।
जहां 5G नेटवर्क गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम पर आधारित है, वहीं 6G टेराहर्ट्ज स्पेक्ट्रम पर काम करेगा, जिससे डाटा स्पीड और नेटवर्क क्षमता में बेहद तेज़ी से सुधार देखने को मिलेगा।
कैसे बदलती है हर जनरेशन की मोबाइल टेक्नोलॉजी?
मोबाइल नेटवर्क टेक्नोलॉजी में आमतौर पर हर 8 से 10 साल में बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। हालांकि 5G के बाद 6G आने में यह अंतर लगभग 12 साल का होगा।
5G की शुरुआती डिवाइसेस 2016 में टेस्टिंग के तौर पर पेश की गई थीं, जबकि व्यापक स्तर पर 2019 में इनकी लॉन्चिंग हुई। उदाहरण के तौर पर, Samsung Galaxy S10 5G, पहला कमर्शियल 5G फोन था, जो 5 अप्रैल 2019 को लॉन्च हुआ था।
अब 6G की बात करें तो इसकी कमर्शियल टेस्टिंग 2028 से शुरू होने की उम्मीद है। इसका मतलब यह हुआ कि 5G से 6G की यात्रा में लगभग एक दशक से थोड़ा अधिक समय लग जाएगा।
क्या होगा 6G में खास?
6G के साथ नेटवर्क स्पीड में 5G से लगभग 5 गुना अधिक इजाफा हो सकता है। इससे रियल-टाइम होलोग्राफिक कम्युनिकेशन, मल्टी-सेंसरी एक्सपीरियंस, और AI इंटीग्रेशन जैसे अत्याधुनिक एप्लिकेशन को सहज रूप से इस्तेमाल किया जा सकेगा।
6G तकनीक अभी भविष्य का विषय लग सकती है, लेकिन इसकी तैयारी अब शुरू हो चुकी है। क्वालकॉम जैसी बड़ी कंपनियां इसका रोडमैप साफ कर चुकी हैं। आने वाले वर्षों में मोबाइल और स्मार्ट डिवाइस की दुनिया में एक और बड़ी छलांग लगने जा रही है।
अगर आप टेक्नोलॉजी प्रेमी हैं, तो 6G की इस नई दुनिया के लिए तैयार रहिए — क्योंकि बदलाव अब ज़्यादा दूर नहीं।
