अब WhatsApp पर भेजें वीडियो नोट! चैटिंग का मजा होगा दोगुना, जानिए कैसे करें इस्तेमाल | The Voice TV

Quote :

"हिम्मत और मेहनत मिलकर हर असंभव को संभव बना देते हैं।"

Science & Technology

अब WhatsApp पर भेजें वीडियो नोट! चैटिंग का मजा होगा दोगुना, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Date : 22-Sep-2025

WhatsApp Video Notes Feature:

WhatsApp ने अपने करोड़ों यूज़र्स के लिए एक जबरदस्त नया फीचर लॉन्च किया है – Video Notes. यह फीचर वॉइस नोट की तरह ही काम करता है, लेकिन इसमें आप 60 सेकेंड तक का छोटा वीडियो मैसेज सीधे किसी चैट में भेज सकते हैं. त्योहारों या खास मौकों पर जैसे दुर्गा पूजा या नवरात्रि, दोस्तों और परिवार को शुभकामनाएं देने के लिए यह तरीका और भी पर्सनल और खास हो सकता है.

इस फीचर का सबसे बढ़िया पहलू ये है कि इसे इस्तेमाल करना उतना ही आसान है जितना कि वॉइस नोट भेजना.

Android यूज़र्स ऐसे भेजें Video Note:

  1. सबसे पहले WhatsApp को लेटेस्ट वर्ज़न में अपडेट करें.

  2. अब ऐप खोलें और उस चैट को खोलें जिसे वीडियो नोट भेजना है.

  3. स्क्रीन के नीचे कैमरा आइकन पर टैप करें.

  4. कैमरा आइकन को दबाकर रखें और रिकॉर्डिंग शुरू करें.
    (डिफॉल्ट रूप से फ्रंट कैमरा ऑन होगा, लेकिन चाहें तो फ्लिप आइकन से बैक कैमरा चुन सकते हैं.)

  5. 60 सेकेंड तक का वीडियो रिकॉर्ड करें.

  6. रिकॉर्डिंग खत्म करने के लिए उंगली हटाएं और सेंड बटन दबाएं.

iPhone यूज़र्स के लिए तरीका:

  1. WhatsApp को अपडेट करें.

  2. जिस व्यक्ति को वीडियो नोट भेजना है, उसकी चैट खोलें.

  3. कैमरा आइकन को दबाकर रखें.

  4. चाहें तो उंगली ऊपर स्लाइड करके हैंड्स-फ्री रिकॉर्डिंग मोड को ऑन कर सकते हैं.

  5. वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करें और फिर सेंड कर दें.

Video Notes क्यों है खास?

  • बात करने का एक पर्सनल और एक्सप्रेसिव तरीका.

  • त्योहारों, जन्मदिन या खास पलों पर अपने जज़्बात ज़ाहिर करने का नया अंदाज़.

  • चैटिंग को बनाता है ज़्यादा इंटरैक्टिव और मज़ेदार.

  • इस्तेमाल करना बेहद आसान, बस एक टैप में रिकॉर्ड और भेजें!

अब जब भी आप कुछ कहना चाहें, सिर्फ लिखें नहीं – खुद को दिखाएं और बोलें भी, WhatsApp Video Notes के साथ!


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement