राजस्थान के कई इलाकों में पारा माइनस में, 11 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

National

राजस्थान के कई इलाकों में पारा माइनस में, 11 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं

Date : 12-Jan-2026

 जयपुर, 12 जनवरी । राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे मापा गया। झुंझुनूं, फलोदी, सीकर के फतेहपुर और पलसाना में बर्तनों में रखा पानी जमकर बर्फ बन गया। वहीं जैसलमेर, कोटपूतली-बहरोड़ सहित कई जिलों में गाड़ियों और फसलों पर ओस की बूंदें जम गईं।

सीकर जिले के फतेहपुर और पलसाना में सोमवार को न्यूनतम तापमान माइनस 1.9 डिग्री सेल्सियस मापा गया। रविवार को फतेहपुर में पारा माइनस दो और नागौर में माइनस एक डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।

शेखावाटी अंचल के कई इलाकों में खेतों की पाइप लाइनों और खुले स्थानों पर जमी बर्फ ने ठंड की तीव्रता को साफ तौर पर दिखाया।

जैसलमेर में सोमवार सुबह खुले में खड़ी गाड़ियों, पानी के बर्तनों और अन्य वस्तुओं पर ओस की बूंदें जमकर बर्फ में तब्दील हो गईं। तापमान गिरकर 3.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हालांकि कोहरे से कुछ राहत मिली, लेकिन सर्द हवाओं का असर लगातार बना हुआ है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस बार सर्दी का असर केवल रात तक सीमित नहीं है, बल्कि दिन में भी ठिठुरन महसूस की जा रही है। घने कोहरे और सर्द हवाओं के कारण दिन का तापमान सामान्य से छह डिग्री तक नीचे चला गया, जिससे कई क्षेत्रों में कोल्ड-डे की स्थिति बनी रही। पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर असर के बावजूद हवा में नमी के कारण ठंड का अहसास ज्यादा हो रहा है।

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि हाड़ कंपाने वाली यह ठंड अगले कुछ दिन जारी रह सकती है। सोमवार को दो जिलों में सर्दी का रेड अलर्ट, पांच जिलों में ऑरेंज और पांच जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 14 और 15 जनवरी के बाद मौसम में कुछ राहत मिलने की संभावना जताई गई है।

कड़ाके की ठंड को देखते हुए जयपुर समेत 11 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं, जबकि कुछ जिलों में स्कूलों का समय बदला गया है।

जयपुर में प्री-प्राइमरी से 5वीं तक 12 और 13 जनवरी को अवकाश, 14 जनवरी को मकर संक्रांति की छुट्टी, सीकर में 5वीं तक 17 जनवरी तक अवकाश व छठीं से 12वीं का समय सुबह 11 से शाम 4 बजे किया गया है।

भरतपुर में 5वीं तक 12 और 13 जनवरी को छुट्टी, डीग में कक्षा 1 से 8 तक 12 जनवरी को अवकाश, हनुमानगढ़ में नर्सरी से 8वीं तक 12 जनवरी को अवकाश, 14 जनवरी से स्कूल खुलेंगे।

जालोर में प्री-प्राइमरी से 5वीं तक 12 से 14 जनवरी तक छुट्टी, नागौर में 5वीं तक 12 और 13 जनवरी को अवकाश, जैसलमेर में पहली से 8वीं तक 14 जनवरी तक अवकाश, दौसा में पहली से 8वीं तक 12 जनवरी को छुट्टी, झुंझुनूं में पहली से 8वीं तक 13 जनवरी तक अवकाश, बाड़मेर में 8वीं तक 12 जनवरी को अवकाश, अजमेर में प्री-प्राइमरी से 12वीं तक 17 जनवरी तक स्कूलों का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे, बीकानेर में अगले आदेश तक स्कूलों का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे, आंगनबाड़ी का समय 10 से 2 बजे तक किया गया है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement