चंद्रकोणा रोड झड़प प्रकरण, शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ तृणमूल ने दर्ज कराई प्राथमिकी | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

National

चंद्रकोणा रोड झड़प प्रकरण, शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ तृणमूल ने दर्ज कराई प्राथमिकी

Date : 12-Jan-2026

 मेदिनीपुर, 12 जनवरी ।

पश्चिम बंगाल के चंद्रकोणा रोड क्षेत्र में शनिवार को हुई हिंसा को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के बीच नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। रविवार शाम तृणमूल नेता मणिकांचन राय की शिकायत पर पुलिस ने शुभेंदु अधिकारी और उनके सुरक्षाकर्मियों सहित भाजपा के दस नेताओं के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को पुरुलिया में जनसभा कर लौटते समय चंद्रकोणा रोड पर भाजपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई। भाजपा का आरोप है कि तृणमूल समर्थित उपद्रवियों ने शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला किया और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की। घटना के विरोध में शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार देर रात तक चंद्रकोणा रोड पुलिस चौकी के सामने धरना दिया और आठ तृणमूल कार्यकर्ताओं के खिलाफ जानलेवा हमले की शिकायत दर्ज कराई।

इधर, शुभेंदु अधिकारी की शिकायत पर पुलिस द्वारा कड़ी धाराएं न लगाए जाने से भाजपा में रोष व्याप्त है। इसी बीच तृणमूल युवा नेता देबांजन मंडल ने आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और अधिकारी के अंगरक्षकों ने तृणमूल समर्थकों पर हमला किया।

देबांजन मंडल ने चुनौती देते हुए कहा कि

"शुभेंदु अधिकारी यदि पेट्रोल–डीजल से हमला करने के आरोप को सही ठहराते हैं तो अपनी गाड़ियों में लगे 360 डिग्री कैमरों की फुटेज सार्वजनिक करें ", उनका कहना है कि सच्चाई सामने आने से तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक पलाश चंद्र ढाली ने बताया कि, "दोनों पक्षों की ओर से लिखित शिकायतें प्राप्त हुई हैं। पुलिस ने दोनों शिकायतों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर निष्पक्ष जांच शुरू कर दी है। "

फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement