पाकिस्तान में नवंबर में आतंकी हमले बढ़े, जवाबी कार्रवाई में 292 लोग मारे गए-रिपोर्ट | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

International

पाकिस्तान में नवंबर में आतंकी हमले बढ़े, जवाबी कार्रवाई में 292 लोग मारे गए-रिपोर्ट

Date : 02-Dec-2025

 इस्लामाबाद, 02 दिसंबर। पाकिस्तान को साल का गुजर चुका महीना नवंबर गहरे जख्म दे गया। इस माह सारे देश में आतंकी हमले बढ़े। हमलावरों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई 292 लोग मारे गए। इस्लामाबाद के थिंक टैंक पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज़ (पीआईसीएसएस) ने मासिक रिपोर्ट में आंकड़े जारी कर यह जानकारी दी।

डान अखबार ने अपनी रिपोर्ट में पीआईसीएसएस के आंकड़ों का विश्लेषण किया है। विश्लेषण के अनुसार, नवंबर में पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई। इस दौरान आम लोगों की मौत में 80 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी और सुरक्षा बलों के नुकसान में 65 फीसद की कमी देखी गई।

थिंक टैंक ने अपनी नवीनतम मासिक रिपोर्ट में कहा कि नवंबर में देश भर में सरकार विरोधी हिंसा और सुरक्षा बलों के जवाबी कदमों में 292 लोग मारे गए और 164 घायल हुए। पीआईसीएसएस ने कहा कि सुरक्षा बलों ने पुराने हमलों से सबक लेते हुए नवंबर में अधिक सोच-समझकर कार्रवाई की। इससे उसके नुकसान में भारी कमी आई। अक्टूबर में सुरक्षा बलों के 72 जवान और अधिकारी मारे गए थे। नवंबर में यह संख्या घटकर 25 हो गई यानी लगभग 65 फीसद की कमी आई। हालांकि, आम लोगों की मौतें 80 फीसद बढ़ गईं। अक्टूबर में 30 लोगों की मौत हुई थी। नवंबर में यह संख्या बढ़कर 54 हो गईं।

थिंक टैंक ने दावा किया कि नवंबर में मारे गए कुल 292 में लोगों से 206 आतंकवादी हैं। इस दौरान आतंकवाद ने सरकार समर्थक शांति समितियों के सात सदस्यों की भी जान ले ली। घायलों में 83 सुरक्षा बल के जवान, 67 आम लोग, 10 विद्रोही और चार शांति समितियों के सदस्य शामिल है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में नवंबर में 97 आतंकी हमले हुए। अक्टूबर यह संख्या 89 थी। नवंबर में खैबर पख्तूनख्वा सबसे ज्यादा अशांत रहा।

रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर में चार आत्मघाती बम धमाके हुए। अक्टूबर में सिर्फ एक आत्मघाती बम धमाका हुआ था। । इन हमलों में 31 लोग मारे गए। इस साल के 11 महीनों में 24 आत्मघाती हमले हुए। थिंक टैंक के अनुसार, कुल मिलाकर, 2025 के पहले 11 महीने बहुत ज्यादा खूनी रहे हैं। जनवरी और नवंबर 2025 के बीच लड़ाई में कुल 3,144 लोगों की जान गई। इसमें लोगों के आपसी लड़ाई-झगड़े भी शामिल हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement