जर्मनी के दक्षिणपंथी 'एएफडी' दल ने ट्रंप प्रशासन के साथ गठजोड़ मजबूत किया | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

International

जर्मनी के दक्षिणपंथी 'एएफडी' दल ने ट्रंप प्रशासन के साथ गठजोड़ मजबूत किया

Date : 31-Oct-2025

बर्लिन, 31 अक्टूबर। जर्मनी में घरेलू बहिष्कार झेल रहे चरमपंथी 'एएफडी' दल के अमेरिकी प्रशासन के 'मागा' (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) नेताओं से गठजाेड़ की खबरें हैं। हाल ही में एएफडी ने अमेरिकी विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से महत्वपूर्ण बैठकें कीं, जो आप्रवासन-विरोधी नीतियों और राजनीतिक दमन पर दाेनाें के बीच सहमति दर्शाता है।

मीडिया खबराें के मुताबिक इस महीने अमेरिका के मैनहट्टन में 'न्यूयॉर्क यंग रिपब्लिकन क्लब' के एक समाराेह में एएफडी सांसद जान वेंजेल श्मिट और के गॉटस्कॉल्क ने जर्मन राष्ट्रगान की नाजी-युग की वह पंक्ति गाई जिसपर अब राेक लगी हुई है। उसमें “जर्मनी, जर्मनी सबसे ऊपर।” का उल्लेख है। हालांकि श्मिट ने नाजियों से किसी भी प्रकार के संबंध से इनकार किया है।

इस बीच गॉटस्कॉल्क ने आराेप लगायाा, “हमारे पास अब लोकतंत्र ही नहीं बचा।” एएफडी जर्मनी में अपने बहिष्कार काे चुनाैती देने के लिए अमेरिकी वैधता चाहता हैै।

सर्वेक्षणों में एएफडी चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ' की 'क्रिश्चियन डेमाेक्रेटिक यूनियन' कंजर्वेटिव पार्टी को चुनौती दे रही है, और देश के आगामी चुनावों में पहली बार सत्ता हासिल कर सकती है।

ट्रंप के पुनर्निर्वाचन से पहले ही एएफडी ने अमेरिकी अधिकारियाें के साथ संपर्क में है। फरवरी में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वैंस ने एएफडी नेता एलिस वीडेल से मुलाकात की थी और बाद में मई में विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एएफडी को चरमपंथी घोषित करने को “छिपा अत्याचार” कहा।

एएफडी काे देश में वायरटैपिंग, सार्वजनिक सेवा से बहिष्कार और अलोकतांत्रिक कदमों से शिकायत हैं। हालांकि खुफिया एजेंसी ने एएफडी को नस्लवादी और मुस्लिम-विरोधी घाेषित किया है।

इस बीच एफडी के नेता जोआचिम पॉल ने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों ने उनके मामले काे ध्यान से सुना, लेकिन इस बाबत काेई प्रत्यक्ष मदद नहीं दी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement