अमेरिका की मध्यस्थता से बने संघर्षविराम के बीच गाजा में तनाव फिर से बढ़ गया है। इज़रायली रक्षा बलों (IDF) ने बुधवार को गाजा शहर और खान यूनिस में हवाई हमले किए, जिनमें नौ लोगों की मौत हो गई।
इज़रायली अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बलपूर्वक प्रतिक्रिया के आदेश के बाद की गई। उनका आरोप है कि हमास ने राफ़ा क्षेत्र के पास इज़रायली सैनिकों पर रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) और स्नाइपर फायर से हमला कर युद्धविराम का उल्लंघन किया।
रक्षा मंत्री इज़राइल काट्ज़ ने चेतावनी दी कि हमास को “भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।” वहीं, हमास ने इन आरोपों से इनकार करते हुए इज़राइल पर खुद युद्धविराम तोड़ने का आरोप लगाया है।
इज़रायली हवाई हमलों ने गाजा शहर के अल-सबरा इलाके और दक्षिणी क्षेत्र खान यूनिस को निशाना बनाया, जिससे इलाके में तनाव और बढ़ गया है।
