भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर आज मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित 20वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह सम्मेलन हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि से जुड़ी चुनौतियों पर विचार-विमर्श करने और क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रमों पर विचारों के आदान-प्रदान का एक प्रमुख मंच है।
कुआलालंपुर पहुंचने पर डॉ. जयशंकर ने सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने बदलते वैश्विक और क्षेत्रीय परिदृश्य पर चर्चा की और भारत-सिंगापुर साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने के नए अवसरों पर विचार किया। यह बैठक 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के अवसर पर आयोजित उच्च-स्तरीय राजनयिक चर्चाओं के दौरान हुई।
विदेश मंत्री ने सम्मेलन से इतर मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से भी भेंट की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-मलेशिया द्विपक्षीय संबंधों को और सशक्त बनाने के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की।
इसके अलावा, डॉ. जयशंकर ने दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ह्यून से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत-दक्षिण कोरिया विशेष रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की सराहना की और ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, रक्षा और जहाज निर्माण जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने पर चर्चा की।
