तेहरान, 15 जनवरी (हि.स.)। ईरान ने ब्रिटेन के राजदूत साइमन शेरक्लिफ को तलब कर देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने पर विरोध दर्ज कराया है। विदेश मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बयान जारी कर यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया है कि कि ईरान के विदेश मंत्रालय के पश्चिमी यूरोप विभाग के महानिदेशक ने ब्रिटेन के ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा के इस्लामिक गणराज्य के खिलाफ कृत्यों को लेकर विरोध दर्ज कराया है।
