बीजिंग, 08 जनवरी । चीन ने कोरोना से मचे हाहाकार के बीच रविवार से हांगकांग की सीमा फिर से खोल दी है। इसके साथ चीन में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए क्वारंटाइन की अनिवार्यता को भी खत्म कर दिया है।
सीमा सीमा खुलने के बाद अपनी पत्नी से दो साल तक अलग रहने वाले हांगकांग निवासी चेउंग सेंग-बन क्रॉसिंग पॉइंट्स को पार करने वाले सबसे पहले व्यक्ति रहे।
हालांकि, हांगकांग और चीन के बीच आवाजाही करने वाले यात्रियों को अभी भी 48 घंटे पुरानी कोविड निगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करनी आवश्यक है। अब बीजिंग के मुख्य हवाई अड्डे के आगमन हॉल को फिर से खोलने की तैयारी की जा रही है।
