अमेरिका, ब्रिटेन व ऑस्ट्रेलिया के बाद सऊदी अरब ने नागरिकों को पाकिस्तान जाने से रोका | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

International

अमेरिका, ब्रिटेन व ऑस्ट्रेलिया के बाद सऊदी अरब ने नागरिकों को पाकिस्तान जाने से रोका

Date : 27-Dec-2022

 रियाद, 27 दिसंबर (हि.स.)। अमेरिका, ब्रिटेन व ऑस्ट्रेलिया के बाद अब सऊदी अरब ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान जाने से रोकने की एडवाइजरी जारी की है। इस संबंध में जारी सलाह में आतंकवादी हमले का खतरा जताया गया है। पाकिस्तान में रहने वाले सऊदी नागरिकों से इस्लामाबाद के पांच सितारा होटल में जाने से बचने का आग्रह किया गया है।

पाकिस्तान में लगातार बढ़ रही आतंकवादी घटनाओं के मद्देनजर बीते दिनों अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की थी। अमेरिका की ओर से कहा गया था कि अज्ञात व्यक्ति संभवतः छुट्टियों के दौरान इस्लामाबाद के मैरियट होटल पर हमले की योजना बना रहे हैं, इसलिए वे लोग मैरियट होटल और इस्लामाबाद जाने से बचें। अमेरिका के बाद ब्रिटेन की ओर से भी इसी तरह की सलाह दी गयी है।

ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय ने पाकिस्तान जाने वाले ब्रिटिश नागरिकों के लिए जारी यातायात सलाह में खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के बजुआर, मोहमंद, खैबर, ओरकजई, कुर्रम, उत्तरी वजीरिस्तान और दक्षिण वजीरिस्तान नहीं जाने की सलाह दी है। ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने नागरिकों के लिए एक नई यात्रा सलाह जारी करके उनसे पाकिस्तान की यात्रा सीमित करने को कहा है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी सलाह में नागरिकों से अत्यधिक सतर्कता बरतने को कहा गया है।

अमेरिका, ब्रिटेन व ऑस्ट्रेलिया के बाद अब सऊदी अरब ने अपने नागरिकों के लिए पाकिस्तान की गैरजरूरी आवाजाही बंद करने की सलाह जारी की है। सऊदी नागरिकों को हर संभव तरीके से सावधानी बरतने की चेतावनी दी गयी है। पाकिस्तान में रहने वाले सऊदी नागरिकों से इस्लामाबाद की यात्रा सीमित करने और इस्लामाबाद के पांच सितारा होटल में जाने से बचने का आग्रह किया गया है। इस्लामाबाद स्थित सऊदी दूतावास ने ट्वीट किया है कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सऊदी अधिकारियों ने सुरक्षा अलर्ट को उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement