फ्रांस के लियॉन शहर की रिहायशी इमारत में आग, पांच बच्चों समेत दस की मौत | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

International

फ्रांस के लियॉन शहर की रिहायशी इमारत में आग, पांच बच्चों समेत दस की मौत

Date : 17-Dec-2022

 पेरिस, 16 दिसंबर (हि.स.)। फ्रांस के लियॉन शहर की एक रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग जानलेवा बन गयी। आग की चपेट में आकर पांच बच्चों समेत दस लोगों की मौत हो गयी। कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रांस के लियॉन शहर के वाउलक्स- एन- वेलिन क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां एक रिहायशी इमारत में अचानक तेज आग लग गयी। उक्त इमारत सात मंजिलों की है। आग की लपटें काफी दूर-दूर तक देखी गयीं। आग बुझाने के लिए तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी किन्तु जब अग्निशमन दल पहुंचता, वहां स्थिति भयावह हो चुकी थी। आग की चपेट में आकर दस लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में पांच बच्चे शामिल हैं। हादसे की जानकारी देते हुए लियॉन और रोन क्षेत्र के स्थानीय प्राधिकरण की ओर से कहा गया कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल पर 170 दमकलकर्मियों की टीम मौजूद है। आग लगने वाली जगह पर सुरक्षा घेरा बना दिया गया है।

घटना से पूरे देश में हड़कंप मच गया। फ्रांस के गृह मंत्री गेराल्ड डरमानिन ने बताया कि स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि मरने वाले पांच बच्चों की उम्र 15 साल से कम थी। इनके अलावा पांच अन्य लोगों की मौत हो चुकी है। कम से कम दस लोग गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से चार की हालत अत्यधिक गंभीर है। उन्होंने बताया कि इस समय बचाव कार्य पर पूरा जोर है। बचाव कार्य पूरी तरह समाप्त होने के बाद इस प्रकरण की जांच कराई जाएगी। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने भी घटना पर दुख जाहिर करते हुए गृह मंत्री से बात की है। उन्होंने मामले की जांच कराने के आदेश भी दिए हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement