ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति रईसी के अंतिम दर्शन के लिए तबरेज में उमड़ा जनसैलाब | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

International

ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति रईसी के अंतिम दर्शन के लिए तबरेज में उमड़ा जनसैलाब

Date : 21-May-2024

 तेहरान, 21 मई । ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के अंतिम दर्शन के लिए आज मुल्क के तबरेज शहर में जनसैलाब उमड़ पड़ा। उनके पार्थिव देह की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे। उन्हें गुरुवार दोपहर पवित्र शहर मशहद में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। इस हादसे में रईसी समेत नौ लोग हताहत हुए हैं। इनमें ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन भी हैं। ईरान में सोमवार को पांच दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई।



तबरेज शहर में आयोजित शोकसभा में हजारों लोग शामिल हुए। ईरान में शहीदों से संबंधित समारोहों और सेवाओं की जिम्मेदारी संभालने वाले संगठन ने मशहद में अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी हैं। रईसी की पार्थिव देह तबरेज में सुबह 9:30 बजे शोहदा स्क्वायर से मोसल्ला के लिए रवाना हुई। पूरे रास्ते दोनों तरफ गम में डूबे लोग अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए खामोश खड़े रहे। बुधवार सुबह 7:30 बजे तेहरान में अंतिम प्रार्थना होगी। इसके बाद दफन जुलूस तेहरान विश्वविद्यालय से आजादी स्क्वायर की ओर बढ़ेगा।



अपराह्न में विदेशी गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में शहीदों के सम्मान में एक समारोह होगा। गुरुवार को बिरजंद में सुबह 8:00 बजे से दक्षिण आखिरी विदाई समारोह होगा। दोपहर को पवित्र शहर मशहद में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement