रूस ने खेरसान पर दागे 54 बार गोले, एक की मौत | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

International

रूस ने खेरसान पर दागे 54 बार गोले, एक की मौत

Date : 28-Nov-2022

 कीव, 27 नवंबर (हि.स.)। रूसी सेना ने शनिवार रात यूक्रेन के पूर्वी और दक्षिण के कई इलाकों में गोलीबारी की। रूस ने इसी माह खाली किए गए खेरसान शहर पर भी कई हमले हुए हैं। खेरसान के गवर्नर यारोस्लाव यानुशेविक ने रविवार को कहा कि रूसी सेना ने क्षेत्र में 54 बार गोलाबारी की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक बच्चा सहित दो लोग घायल हो गए। 

एक रिपोर्ट के अनुसार, यानुशेविक ने कहा कि रूस ने आम लोगों को निशाना बनाया। इमारतों, शिपयार्ड, गैस पाइपलाइनों पर गोलाबारी की गई। उन्होंने रूस पर आतंकी हथकंडे अपनाने के आरोप लगाए। रिपोर्ट में कहा गया है कि खेरसान में आवासीय भवन, एक गैरेज और एक शैक्षणिक संस्थान को भी नुकसान पहुंचा है, जबकि आसपास के आठ गांवों में आग लग गई। गोलाबारी के खतरे के कारण लोग अपने घरों को खाली कर रहे हैं।

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि वाशिंगटन हमेशा की तरह यूक्रेन के साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि रूस जानबूझकर यूक्रेन के रिहायशी इलाकों पर हमला कर रहा है, जिससे मासूम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।

वहीं, रूस ने यूक्रेन का साथ देने को लेकर अमेरिका और पश्चिमी देशों पर निशाना साधा है। उसका कहना है कि यूक्रेन के सहयोगी अमेरिका और पश्चिमी देशों को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। 

हिन्दुस्थान समाचार/ अजीत तिवारी


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement