टोरंटो (कनाडा), 27 नवंबर (हि.स.)। कनाडा के टोरंटो में एक ट्रक ने भारत के हरियाणा निवासी छात्र कार्तिक सैनी (20) को कुचल दिया। यह हादसा 23 नवंबर को हुआ था। कार्तिक क्रॉसवॉक पार कर रहा था। इस दौरान ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। छात्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
कनाडा पुलिस को मृतक के चचेरे भाई ने ब्योरा उपलब्ध कराया है। चचेरे भाई के मुताबिक कार्तिक सैनी अगस्त 2021 में कनाडा आया था। वह शेरिडन कॉलेज में पढ़ता था। यह हादसा 23 नवंबर की शाम करीब 4 बजकर 30 मिनट पर यंग स्ट्रीट और सेंट क्लेयर एवेन्यू के चौराहे पर हुआ। पुलिस के मुताबिक इस ट्रक ने एक बाइक को भी टक्कर मारी। ट्रैफिक पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद
