26/11 मुंबई हमले के विरोध में जापान, अमेरिका में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

International

26/11 मुंबई हमले के विरोध में जापान, अमेरिका में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

Date : 27-Nov-2022

 टोक्यो/न्यूयॉर्क, 27 नवंबर (हि.स.)। मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकी हमले की 14वीं बरसी पर दिवंगत आत्माओं के प्रति देश-विदेश में श्रद्धांजलि व्यक्त की गई। इस हमले में आठ सुरक्षाकर्मियों सहित 166 लोगों की मौत हो गई थी 

जापान की राजधानी टोक्यों में पाकिस्तान दूतावास के सामने लोगों ने एकत्रित होकर 26/11 के मुबंई आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। हमले में शहीद आठ भारतीय सुरक्षाकर्मियों के चित्रों पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि व्यक्त की। श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोगों ने हाथों में भारत का झंडा लेकर पाकिस्तान दूतावास के सामने काफी देर तक प्रदर्शन किया।

इन लोगों के हाथों में एक पोस्टर था, जिसमें आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा सरगना हाफिज सईद की तस्वीर थी। इस पोस्टर में हाफिज सईद की तस्वीर के साथ मुबंई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड लिखा था।

इसके अलावा भारतीय अमेरिकियों और दक्षिण एशियाई प्रवासियों ने न्यूयॉर्क में पाकिस्तान वाणिज्य दूतावास के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। न्यू जर्सी में ह्यूस्टन, शिकागो और पाकिस्तान सामुदायिक केंद्र में पाकिस्तान वाणिज्य दूतावास के सामने भी प्रदर्शन हुए। लोगों ने हाथों में 26/11 हमले के पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। 

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement