आजकल की बिजी और तनावपूर्ण लाइफस्टाइल में हर कोई खूबसूरत दिखना, जवान बने रहना और खुश रहना चाहता है। इसके लिए लोग महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स, स्किनकेयर रूटीन, एंटी-एजिंग क्रीम्स और फिटनेस प्रोग्राम्स पर हजारों रुपये खर्च करते हैं। लेकिन एक चीज़ जिसे लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं, वह है हंसना।
हंसी सिर्फ एक इमोशन या फीलिंग नहीं है, बल्कि यह आपके शरीर, दिमाग और त्वचा के लिए एक नेचुरल मेडिसिन की तरह काम करती है। बड़े-बूढ़े हों या एक्सपर्ट्स, सभी कहते हैं: “हंसते रहो, जवान रहो।” लेकिन क्या सच में सिर्फ हंसने से हमारी त्वचा ग्लो करती है और उम्र का असर कम होता है? आइए जानते हैं हंसी के स्किन और एंटी-एजिंग पर असर के बारे में।
हंसी और हेल्थ का कनेक्शन
मेडिकल साइंस के अनुसार, हंसना शरीर के लिए एक नेचुरल दवा की तरह काम करता है। जब हम खुलकर हंसते हैं, तो हमारे दिमाग से एंडोर्फिन, डोपामिन और सेरोटोनिन जैसे “हैप्पी हार्मोन्स” निकलते हैं। ये हार्मोन तनाव कम करने, मूड सुधारने, हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर नॉर्मल रखने, नींद बेहतर करने और स्किन की चमक बढ़ाने में मदद करते हैं।
खुश होकर हंसने पर ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है। इसका मतलब है कि त्वचा तक ऑक्सीजन और न्यूट्रिएंट्स अच्छे से पहुंचते हैं। इसका सीधा असर आपकी त्वचा पर पड़ता है—स्किन ग्लो करने लगती है, डार्क सर्कल्स कम होते हैं, झुर्रियों का असर धीरे-धीरे घटता है, और त्वचा फ्रेश और हेल्दी दिखती है।
साथ ही, तनाव में शरीर में कॉर्टिसोल नाम का हार्मोन बढ़ जाता है, जो त्वचा को डैमेज करता है और उम्र बढ़ने के लक्षण जल्दी लाता है। हंसी इस हार्मोन को कंट्रोल में रखती है और आपकी स्किन को युवा बनाए रखती है।
हंसी और उम्र
आयुर्वेद में हंसी को मन और शरीर का संतुलन बनाए रखने वाली नेचुरल दवा माना गया है। यह सिर्फ खुशी की फीलिंग नहीं है, बल्कि शरीर में पित्त और कफ को बैलेंस करती है, पाचन शक्ति सुधारती है, नींद बेहतर बनाती है और मानसिक सुकून देती है।
आयुर्वेद के अनुसार, जो व्यक्ति रोज हंसता है, वह नेगेटिव एनर्जी से दूर रहता है, उसका डाइजेशन सही रहता है, शरीर में टॉक्सिन जमा नहीं होते और उसकी उम्र नेचुरल तरीके से बढ़ती है।
आज की बिजी लाइफ में लोग अक्सर मुस्कुराना भी भूल जाते हैं। लेकिन अगर आप रोजाना सिर्फ 10-15 मिनट हंसते हैं, तो इसके कई फायदे हैं—डिप्रेशन और एंजायटी में राहत, शरीर का नेचुरल डिटॉक्स, चेहरे की मसल्स की एक्सरसाइज और कुल मिलाकर फिजिकल व मेंटल हेल्थ में सुधार।
