जगदलपुर, 20 सितंबर। शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से शुरू हो रहा है। नवरात्र को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। नगर के ऐतिहासिक मां दंतेश्वरी मंदिर जगदलपुर में इस साल लगभग 5 हजार से अधिक मनोकामना ज्योत प्रज्वलित किये जाएंगे। नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालु मंदिर में पहुंचकर पंजीयन कराया है, तो वहीं दूसरी ओर दुबई, लंदन और दूसरे देशों में रहने वाले भारतीय ऑनलाइन मनोकामना ज्योति कलश की बुकिंग कर रहे हैं। आगामी 22 सितंबर को दंतेश्वरी मंदिर में देश-विदेश के लोगों की आस्था का ज्योत जगमगाएगा।
मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर में बुकिंग कर रहे कर्मचारी माेहन ने बताया कि, अब तक 1700 से अधिक तेल और 250 घी के मनोकामना ज्योत की बुकिंग करा लिए है। करीब 500 लोगों ने घी ज्योति कलश की स्थापना के लिए ऑफ और ऑनलाइन बुकिंग करवा ली है। इसमें से आधा दर्जन विदेशों में रहने वाले लोग हैं। लंदन, दुबई और अन्य देशो में रहने वाले माता के भक्त मनोकामना ज्योत प्रज्ज्वलित करने बुकिंग करा रहें है। कर्मचारी ने बताया कि, ऑनलाइन बुकिंग करवाने वाले विदेशियों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है। इस साल दंतेश्वरी मंदिर में करीब 5000 से अधिक मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित होंगे।
टेंपल कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार, नवरात्र में ज्योति कलश जलाने के लिए भक्तों की सुविधा में इजाफा किया गया है। श्रद्धालुओं को टेंपल कमेटी और जिला प्रशासन के पास कलश स्थापना के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ रहे हैं। इसके लिए कमेटी ने वेबसाइट बनवाई है। इसके अनुसार कोई भी श्रद्धालु वेबसाइट पर क्लिक करेंगे तो रजिस्ट्रेशन और पेमेंट के बाद बुकिंग हो जाएगी। मनोकामना ज्योत तेल के के लिए 701 रुपये लिए जा रहे हैं, वहीं घी के ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करने के लिए भक्तों से 1651 रुपये लिए जा रहे हैं।
