मुंबई में गणेशोत्सव के पाँचवें दिन 36 हजार से अधिक गणेश मूर्तियाें का हुआ विसर्जन | The Voice TV

Quote :

"हिम्मत और मेहनत मिलकर हर असंभव को संभव बना देते हैं।"

Travel & Culture

मुंबई में गणेशोत्सव के पाँचवें दिन 36 हजार से अधिक गणेश मूर्तियाें का हुआ विसर्जन

Date : 01-Sep-2025

मुंबई, 01 सितंबर। महाराष्ट्र के मुंबई में गणेशोत्सव के पाँचवें दिन कुल 36 हजार से अधिक गणेश मूर्तियाें का विसर्जन सोमवार को तडक़े तक किया गया। खास बात यह रही कि मुंबई नगर निगम की ओर की गई व्यवस्था और मुंबई पुलिस की हर स्थल पर मौजूदगी की वजह से कही भी अप्रिय घटना नहीं हो सकी है।

मुंबई नगर निगम के आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने सोमवार को बताया कि मुंबई के विभिन्न विसर्जन स्थलों पर गणेशोत्सव के पांचवे दिन के गणपति की मूर्तियाें के विसर्जन की व्यवस्था की थी। जिन लोगों ने अपने घरों अथवा गणेशोत्सव पांडालों में पांच दिन की गणपति मूर्तियां प्रतिस्थापित की थीं, उन लोगों ने रविवार को दोपहर से गणपति मूर्तियाें का विसर्जन शुरु किया था, जो सोमवार को तडक़े तक जारी था। इस दौरान कुल 36,083 गणेश मूर्तियाें का विसर्जन किया गया, जिनमें 838 सार्वजनिक, 35,230 घरेलू और 15 हरतालिका तीज मूर्तियां शामिल थीं। इस बीच, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि विसर्जन के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।

इसी तरह ठाणे नगर निगम ने पर्यावरण-अनुकूल गणेशोत्सव के नारे के साथ जगह-जगह कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं। छोटी मूर्तियों के लिए मोबाइल विसर्जन टैंक की व्यवस्था की गई है। ठाणे नगर निगम ने सोमवार को बताया कि ठाणे में 19 हज़ार 568 मूर्तियों का विसर्जन किया गया। इनमें से 11 हज़ार 695 मूर्तियाँ पीओपी से और 7,781 मूर्तियाँ शाडू मिट्टी से बनी थीं।

उल्लेखनीय है कि मुंबई सहित राज्य भर में गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की मूर्तियाें को भक्तगण प्रतिस्थापित करते हैं। इसके बाद भक्तगण अपनी सुविधा के अनुसार भगवान गणेश की डेढ़ दिन, तीन दिन, पांच दिन, सात दिन और दस दिनों तक गणपति की मूर्ति की पूजा अर्चना करते हैं । इसी प्रकार गौरी गणपति की पूजा अर्चना छह दिन तक की जाती है और इसी क्रम में भक्तगण गणपति मूर्तियाें का विसर्जन किया जाता है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement