नोएडा, 10 जनवरी । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के थाना फेस-3 में नोएडा विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता ने चार लोगों को नामित करवाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उनका आरोप है कि ये लोग ग्राम गढ़ी चौखंडी में नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित और कब्जा प्राप्त जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं। थाना फेस -तीन के प्रभारी निरीक्षक पुनीत कुमार ने बताया कि बीती रात को नोएडा विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता एस बी मौर्य ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि संदीप यादव, धर्मेंद्र, अनिल यादव आदि ग्राम गढ़ी चौखंडी में नोएडा विकास प्राधिकरण की अधिसूचित और कब्जा प्राप्त जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
