मप्रः मुख्यमंत्री आज सागर जिले के प्रवास पर, 312 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात | The Voice TV

Quote :

"हिम्मत और मेहनत मिलकर हर असंभव को संभव बना देते हैं।"

National

मप्रः मुख्यमंत्री आज सागर जिले के प्रवास पर, 312 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

Date : 10-Jan-2026

 भोपाल, 10 जनवरी । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शनिवार को सागर जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां खुरई तहसील मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव 312 करोड़ रुपये की लागत के 86 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसमें 165 करोड़ की लागत के 38 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 147 करोड़ की लागत के 48 विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

जनसम्पर्क अधिकारी सौम्या समैया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में हितलाभ वितरित करेंगे। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। खुरई प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव रोड-शो में शामिल होकर नागरिकों का अभिवादन करेंगे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement