जशपुर: अवैध धान परिवहन करते पिकअप जब्त, 30 क्विंटल धान बरामद | The Voice TV

Quote :

"हिम्मत और मेहनत मिलकर हर असंभव को संभव बना देते हैं।"

National

जशपुर: अवैध धान परिवहन करते पिकअप जब्त, 30 क्विंटल धान बरामद

Date : 10-Jan-2026

 जशपुर, 10 जनवरी । सरहदी राज्यों से छत्तीसगढ़ में हो रहे अवैध धान परिवहन पर जशपुर पुलिस लगातार सख्त नजर बनाए हुए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से धान ले जा रहे एक पिकअप वाहन को जब्त किया है। इस कार्रवाई में 60 बोरियों में भरा करीब 30 क्विंटल धान बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 69 हजार रुपये बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात चौकी उपरकछार पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि झारखंड की ओर से एक संदिग्ध पिकअप वाहन में भारी मात्रा में धान लोड कर ग्रामीण रास्तों से होते हुए छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने गढ़वा केला के पास ग्रामीण मार्गों पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक जेएच-01-जीएच-8011 आते हुए दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर चालक वाहन को तेज गति से भगाने लगा। पीछा किए जाने पर चालक कुछ दूरी पर वाहन छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब पिकअप की जांच की तो उसमें 60 बोरियों में कुल 30 क्विंटल धान लोड पाया गया। वाहन नंबर के आधार पर जांच करने पर पिकअप का मालिक ग्राम करडेगा निवासी रंजीत साहू पाया गया, जबकि धान थाना तपकरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिंगीबहार निवासी शिवम यादव उम्र 25 वर्ष का बताया गया। पुलिस द्वारा धान से संबंधित वैध दस्तावेज और मंडी टोकन की मांग करने पर कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए जा सके। इसके बाद पुलिस ने पिकअप वाहन सहित धान को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को सौंप दिया।

इस पूरी कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपरकछार सहायक उप निरीक्षक भुनेश्वर भगत, प्रधान आरक्षक सुखनाथ भगत और आरक्षक शिव कुमार महतो की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले में अवैध धान परिवहन पर पुलिस की लगातार निगरानी है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि अब तक जशपुर पुलिस द्वारा 35 वाहनों से कुल 2,120 क्विंटल अवैध धान पकड़ा जा चुका है, जिसे कार्रवाई हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement