वेनेजुएला में राष्ट्रपति भवन के पास गोलीबारी, जोरदार धमाके, सुरक्षा बढ़ाई गई | The Voice TV

Quote :

"हिम्मत और मेहनत मिलकर हर असंभव को संभव बना देते हैं।"

International

वेनेजुएला में राष्ट्रपति भवन के पास गोलीबारी, जोरदार धमाके, सुरक्षा बढ़ाई गई

Date : 06-Jan-2026

 काराकस (वेनेजुएला), 06 जनवरी। वेनेजुएला की राजधानी काराकस में राष्ट्रपति भवन पालासिओ डी मिराफ्लोरेस के पास गोलीबारी और विस्फोट की तेज आवाज सुनने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई। यह घटना अमेरिकी सेना के हमले और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़े जाने के दो दिन बाद हुई है। इस बीच उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया है। वेनेजुएला के सुरक्षाबलों ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। अमेरिका ने कहा कि इस घटना में उसका हाथ नहीं है।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, सत्यापित किए गए एक वीडियो में काराकस के ऊपर एंटी-एयरक्राफ्ट फायरिंग दिखाई दे रही है। एक अन्य सत्यापित वीडियो में राजधानी में गोलीबारी की आवाज भी सुनी जा सकती है। एक नागरिक ने पुष्टि कि उसने मिराफ्लोरेस राष्ट्रपति भवन के पास उरडानेटा एवेन्यू के पास गोलीबारी की आवाज सुनी। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने गलतफहमी के कारण यह गोलीबारी की। एक सूत्र के अनुसार, राष्ट्रपति भवन के ऊपर ड्रोन दिखने पर गोली चलाई गई।

उल्लेखनीय है कि एंटी-एयरक्राफ्ट फायरिंग रक्षात्मक प्रणाली है। इसका उपयोग दुश्मन के हवाई हमलों (जैसे विमान, मिसाइल या ड्रोन) को नष्ट करने के लिए किया जाता है

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिका इस घटना पर करीब से नजर रख रहा है। इस अधिकारी ने साफ किया कि इसमें अमेरिका शामिल नहीं है। उधर, वेनेजुएला के सूचना मंत्रालय और विदेश मंत्रालय ने अब तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement