नेपाल में संसदीय चुनावों के लिए 64 राजनीतिक दलों के कुल 3,424 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया | The Voice TV

Quote :

"हिम्मत और मेहनत मिलकर हर असंभव को संभव बना देते हैं।"

International

नेपाल में संसदीय चुनावों के लिए 64 राजनीतिक दलों के कुल 3,424 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

Date : 30-Dec-2025

काठमांडू, 30 दिसंबर। नेपाल में अगले साल होने वाले संसदीय चुनावों के लिए केवल 64 राजनीतिक दलों ने समानुपातिक (पीआर) प्रणाली के तहत उम्मीदवारों की बंद सूची निर्वाचन आयोग में जमा कराई है। निर्धारित समयसीमा के भीतर 64 राजनीतिक दलों के कुल 3,424 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।

निर्वाचन आयोग में पंजीकृत कुल 100 दलों में से सिर्फ 64 दलों ने ही सोमवार और मंगलवार को अपनी पीआर उम्मीदवार सूची निर्वाचन आयोग को सौंपी है। निर्वाचन आयोग के अनुसार 22 दलों ने समानुपातिक प्रणाली के तहत सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों का पंजीकरण कराया है, जबकि शेष दलों ने न्यूनतम 10 से लेकर अधिकतम 101 उम्मीदवारों तक की बंद सूची प्रस्तुत की है।

आयोग के अनुसार कुछ दल एकल चुनाव चिह्न के तहत चुनाव लड़ेंगे। इस बार 64 दल कुल 58 चुनाव चिह्नों के माध्यम से चुनाव में भाग ले रहे हैं।इनमें से 54 दल अपने-अपने अलग चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि 10 दल चार चुनाव चिह्नों के तहत चुनावी प्रतिस्पर्धा में उतरेंगे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement