नेपालः प्रतिनिधि सभा के 110 समानुपातिक सांसदों के चयन की अंतिम सूची जमा करने का आज आखिरी दिन | The Voice TV

Quote :

"हिम्मत और मेहनत मिलकर हर असंभव को संभव बना देते हैं।"

International

नेपालः प्रतिनिधि सभा के 110 समानुपातिक सांसदों के चयन की अंतिम सूची जमा करने का आज आखिरी दिन

Date : 29-Dec-2025

काठमांडू, 29 दिसंबर । आगामी पांच मार्च को होने वाले चुनाव के लिए आनुपातिक प्रतिनिधित्व (पीआर) निर्वाचन प्रणाली के तहत राजनीतिक दलों ने अपनी ‘अंतिम सूची’ चुनाव आयोग में जमा करवानी शुरू कर दी है। सूची जमा कराने का आज अंतिम दिन है। यह सूची शाम अपराह्न चार बजे तक जमा कराई जा सकती है।

आयोग के संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता नारायण प्रसाद भट्टराई की विज्ञप्ति के अनुसार, रविवार दोपहर तक तीन राजनीतिक दलों ने अपनी सूची जमा करा दी हैं।

यह दल नेपाल श्रम संस्कृति पार्टी, जनप्रिय लोकतांत्रिक पार्टी और श्रम संस्कृति पार्टी हैं। आयोग जांच करने के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन करेगा। इससे

पहले 100 राजनीतिक दलों ने 93 चुनाव चिह्नों के साथ पीआर प्रणाली के तहत चुनाव में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया था।

उल्लेखनीय है कि सितंबर में हुए जेन-जी आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के नेतृत्व में गठित अंतरिम सरकार को प्रतिनिधि सभा (एचओआर) का चुनाव कराने का दायित्व सौंपा गया है। इसी क्रम में अंतरिम सरकार ने पांच मार्च 2026 को चुनाव कराने की घोषणा की है। देश में एक करोड़ 88 लाख 90 हजार से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं। ये सभी मतदाता पीआर और प्रत्यक्ष—दोनों प्रणालियों के लिए अलग-अलग दो मतपत्रों पर मतदान कर सकेंगे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement