बांग्लादेश में 'फासीवादी' तत्व नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, नामांकन पत्र खरीदने की कोशिश की तो गिरफ्तार किए जाएंगे | The Voice TV

Quote :

"हिम्मत और मेहनत मिलकर हर असंभव को संभव बना देते हैं।"

International

बांग्लादेश में 'फासीवादी' तत्व नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, नामांकन पत्र खरीदने की कोशिश की तो गिरफ्तार किए जाएंगे

Date : 29-Dec-2025

ढाका, 29 दिसंबर । बांग्लादेश में अगले साल होने वाले आम चुनाव में 'फासीवादी' तत्व हिस्सा नहीं ले पाएंगे। पुलिस को निर्देश दिया गया है कि ऐसे लोग अगर नामांकन पत्र खरीदने की कोशिश करते हैं, उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर कानूनी शिकंजा कसा जाए। गृह मंत्रालय ने कहा कि अशांति फैलाने वाले कई उम्मीदवारों को नामांकन पत्र जमा करने से वंचित कर दिया गया है।

द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव के संबंध में रविवार को हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में कई कठोर फैसले लिए गए। बैठक से परिचित एक सूत्र ने कहा, ''आरोपित कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया गया। बैठक में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान की सुरक्षा पर भी चर्चा हुई और संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया गया कि ढाका और राजधानी के बाहर उनके सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए।''

गृह मंत्रालय के सूत्र ने कहा, ''इंकलाब मंच नई मांगें कर रहा है। मंच पर कड़ी निगरानी करने की जरूरत है।" बैठक के बाद गृह सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) जहांगीर आलम चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को किसी भी स्थिति पर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए कठोर फैसला लिया गया है। उन्होंने जोर देकर कहा, '' सभी राजनीतिक दल फासीवादी तत्वों से दूर रहें।''

उन्होंने कहा कि 13 से 26 दिसंबर तक कुल 9,993 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में हथियार, ग्रेनेड, मोर्टार शेल, बारूद, पटाखे और बम बनाने का सामान बरामद किया गया। लक्ष्मीपुर पुलिस ने 26 दिसंबर को जिला चुनाव कार्यालय पर हुए हमले के मुख्य संदिग्ध रुबेल को गिरफ्तार किया है। खुलना शहर में जातीय श्रमशक्ति के केंद्रीय आयोजक 42 वर्षीय मोतालिब सिकदर की हत्या के सिलसिले में डीके शमीम उर्फ ​​ढाकैया शमीम सहित तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। गृह सलाहकार चौधरी ने कहा कि मयमनसिंह में दीपू चंद्र हत्याकांड के सिलसिले में 18 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement