ढाका में हवा की गुणवत्ता खराब , बांग्लादेश की राजधानी दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में तीसरे स्थान पर | The Voice TV

Quote :

"हिम्मत और मेहनत मिलकर हर असंभव को संभव बना देते हैं।"

International

ढाका में हवा की गुणवत्ता खराब , बांग्लादेश की राजधानी दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में तीसरे स्थान पर

Date : 23-Dec-2025

ढाका, 23 दिसंबर । बांग्लादेश की राजधानी ढाका आज सुबह 9:05 बजे 252 के वायु गुणवत्ता सूचकांक के साथ दुनिया के सबसे खराब हवा की श्रेणी वाले शहरों की सूची में तीसरे पायदान पर रही। वायु गुणवत्ता और प्रदूषण सिटी रैंकिंग के अनुसार, ढाका की हवा को 'बहुत खराब' श्रणी में रखा गया है।

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सूची में मिस्र का काहिरा, भारत का दिल्ली और कोलकाता क्रमशः पहले, दूसरे और चौथे स्थान पर रहे। इनका वायु गुणवत्ता सूचकांक क्रमशः 374, 290 और 210 रहा। 151 से 200 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को 'खराब' माना जाता है, जबकि 201-300 को 'बहुत खराब' और 301-400 को 'खतरनाक' माना जाता है। ढाका लंबे समय से वायु प्रदूषण की समस्याओं से जूझ रहा है। सर्दियों में इसकी हवा की गुणवत्ता आमतौर पर खराब हो जाती है और मानसून के दौरान इसमें सुधार होता है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement