अमेरिका का दावा: बेलारूस ने लिथुआनिया में गुब्बारों की घुसपैठ रोकने पर सहमति जताई | The Voice TV

Quote :

"हिम्मत और मेहनत मिलकर हर असंभव को संभव बना देते हैं।"

International

अमेरिका का दावा: बेलारूस ने लिथुआनिया में गुब्बारों की घुसपैठ रोकने पर सहमति जताई

Date : 14-Dec-2025

 विलनियस, 13 दिसंबर । अमेरिका ने कहा है कि बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने अपने देश से लिथुआनिया की ओर उड़ाए जा रहे गुब्बारों को रोकने का आश्वासन दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत जॉन कोएल ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जॉन कोएल ने लिथुआनिया की राजधानी विलनियस में मीडिया से बातचीत में बताया कि बेलारूस के राष्ट्रपति ने हाल ही में उनसे कहा है कि वह गुब्बारों की उड़ान रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। कोएल के मुताबिक, लुकाशेंको के साथ यह बातचीत दो दिनों की बैठकों के बाद हुई।

गौरतलब है कि ये गुब्बारे सिगरेट तस्करों द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं, जिनकी वजह से हाल के महीनों में विलनियस हवाई अड्डे को एक दर्जन से अधिक बार बंद करना पड़ा है। लिथुआनिया का आरोप है कि बेलारूस इस गतिविधि को बढ़ावा देकर उसके खिलाफ “हाइब्रिड हमला” कर रहा है।

इसी को लेकर लिथुआनिया ने पहले ही आपातकाल घोषित कर दिया है और संसद से पुलिस व सीमा सुरक्षा बलों की मदद के लिए सेना को अधिकार देने का अनुरोध किया है।

हालांकि, बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको ने मंगलवार को कहा था कि लिथुआनिया इस समस्या को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है। इसके बावजूद अमेरिकी दूत कोएल का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि बेलारूस इस मुद्दे को शांत करने की दिशा में गंभीरता से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि लुकाशेंको अपने पड़ोसी देशों के साथ सामान्य रिश्ते चाहते हैं और इस समस्या के समाधान में समय लग सकता है।

कोएल ने यह भी कहा कि लिथुआनिया ने भी अपने स्तर पर तस्करी रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं और दोनों पक्ष मिलकर इस मसले पर काम कर रहे हैं।

इससे पहले, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने 1 दिसंबर को सीमा पर हालात बिगड़ने की चेतावनी देते हुए इन गुब्बारों की घुसपैठ को बेलारूस की ओर से “पूरी तरह अस्वीकार्य हाइब्रिड हमला” बताया था।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement