नेपाल में युवाओं के उत्साह को देखते हुए मतदाता नामावली अद्यतन का समय बढ़ाया गया | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

International

नेपाल में युवाओं के उत्साह को देखते हुए मतदाता नामावली अद्यतन का समय बढ़ाया गया

Date : 09-Dec-2025


काठमांडू, 09 दिसंबर  
नेपाल के निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची अद्यतन कार्यक्रम की समय सीमा को बढ़ा दिया है। युवा मतदाताओं की उत्साहजनक सहभागिता को देखते हुए इसे शुक्रवार तक के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

आयोग ने मंगलवार को जारी एक सूचना में नागरिकों से 12 दिसंबर तक मतदाता नामावली में अपना नाम दर्ज कराने की अपील की है। इसके अलावा ऑनलाइन त्रुटि सुधार, जानकारी में फेरबदल करने और शिकायत दर्ज कराने का भी आग्रह किया है। मतदाता सूची सार्वजनिक होने के बाद मतदाता अपने नाम, पते या अन्य व्यक्तिगत विवरण में त्रुटि होने पर 12 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सुधार करा सकेंगे। यदि किसी व्यक्ति का नाम गलत सूचना के आधार पर मतदाता सूची में शामिल किया गया है, तो उसके विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।यदि किसी मतदाता का नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज है, तो आयोग ने केवल एक स्थान को बनाए रखने का अनुरोध किया है।

आयोग ने दिवंगत व्यक्तियों या नागरिकता त्याग चुके लोगों के नाम हटाने के लिए भी आयोग को सूचित करने की अपील की गई है। सभी दावों और आपत्तियों की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आयोग अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करेगा। मतदान केंद्र चयन में सुविधा बढ़ाने के लिए आयोग ने कुछ मतदान केंद्रों की पुनर्समीक्षा भी की है। अब मतदाता अपने वार्ड के भीतर सुविधाजनक मतदान केंद्र चुनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।आयोग ने मतदाता सूची को अधिक सटीक, विश्वसनीय और त्रुटिरहित बनाने के लिए मतदाताओं और संबंधित पक्षों से सक्रिय सहभागिता की अपील की है।

आयोग के प्रवक्ता तथा सह-सचिव नारायण प्रसाद भट्टराई ने बताया कि 12 दिसंबर तक देशभर में मतदाता सूची का अद्यतन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 5 मार्च को होने वाले प्रतिनिधि सभा चुनाव के लिए 4 मार्च तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी व्यक्तियों को योग्य मतदाता माना जाएगा। मतदाता सूची अद्यतन (दावा और आपत्ति) कार्यक्रम के तहत संकलित मतदाता विवरण आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement