बांग्लादेश में डेंगू संकट लगातार गंभीर होता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में डेंगू से आठ और लोगों की मौत होने के बाद इस वर्ष कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 364 हो गई है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के अनुसार, देशभर के अस्पतालों में पिछले एक दिन में 778 नए मरीज भर्ती हुए, जिससे वर्ष 2025 में कुल मामलों की संख्या 90,264 तक पहुँच गई है।
हाल ही में दर्ज आठ मौतों में मैमनसिंह में तीन, ढाका दक्षिण में दो, और बारिशाल, ढाका तथा चटगाँव संभाग में एक-एक मरीज शामिल हैं। इससे पहले, बांग्लादेश में 2024 में डेंगू से 575 और 2023 में रिकॉर्ड 1,705 लोगों की मौत हुई थी।
डेंगू संक्रमण के बढ़ते मामलों ने देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर दबाव बढ़ा दिया है और प्रशासन स्थिति पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
