वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने पश्चिम एशिया के तीन दिवसीय इज़रायल दौरे के समापन पर रविवार को इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर जारी संदेश में श्री गोयल ने बताया कि उन्होंने अपने इज़रायली समकक्ष नीर बरकत के साथ हुई सार्थक चर्चाओं और बिजनेस फोरम व सीईओ फोरम की सफल बैठक के बारे में प्रधानमंत्री नेतन्याहू को अवगत कराया।
श्री गोयल ने यह भी रेखांकित किया कि भारत और इज़रायल के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर वार्ता शुरू करने के लिए ‘संदर्भ की शर्तों’ पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी सहयोग को नई गति मिलेगी। बैठक में इज़रायल की उन्नत तकनीकी क्षमताओं को भारत के पैमाने और प्रतिभा के साथ जोड़कर नवाचार साझेदारी को मजबूत करने पर विशेष चर्चा हुई।
इसके अतिरिक्त, श्री गोयल ने कृषि, जल प्रबंधन, रक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय आर्थिक एवं रणनीतिक सहयोग को और गहरा करने पर प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मार्गदर्शन प्राप्त किया।
अपने दौरे के दौरान, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने इज़रायल के राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग से भी मुलाकात की। इस मुलाकात में भारत–इज़रायल रणनीतिक साझेदारी के व्यापक आयामों—जिसमें व्यापार व निवेश, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, नवाचार तथा आर्थिक सहयोग—पर विस्तृत चर्चा की गई।
