जी-20 में पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामफोसा की मुलाकात, द्विपक्षीय साझेदारी को मिली नई गति | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

International

जी-20 में पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामफोसा की मुलाकात, द्विपक्षीय साझेदारी को मिली नई गति

Date : 23-Nov-2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जोहान्सबर्ग में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा की। पीएम मोदी ने नई दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के निर्णयों को आगे बढ़ाने में दक्षिण अफ्रीका की सक्रिय भूमिका की सराहना की।

दोनों नेताओं ने भारत–दक्षिण अफ्रीका संबंधों की ऐतिहासिक नींव को याद किया और वैश्विक दक्षिण की आवाज़ को मज़बूत करने के साझा प्रयासों पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने व्यापार, निवेश, खाद्य सुरक्षा, कौशल विकास, खनन, युवा आदान–प्रदान और आपसी जन-संपर्क जैसे क्षेत्रों में हुई प्रगति पर संतोष जताया।

वार्ता के दौरान कृत्रिम बुद्धिमत्ता, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना और महत्वपूर्ण खनिजों जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। दोनों ने दक्षिण अफ्रीका में भारतीय कंपनियों की बढ़ती भूमिका का स्वागत किया और विशेषकर अवसंरचना, तकनीक, नवाचार, खनन तथा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में निवेश को और सुगम बनाने पर सहमति जताई।

पीएम मोदी ने चीतों के भारत स्थानांतरण में सहयोग के लिए राष्ट्रपति रामफोसा का आभार व्यक्त किया और उन्हें भारत द्वारा संचालित अंतरराष्ट्रीय बिग कैट एलायंस में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने आईबीएसए बैठक आयोजित करने में दक्षिण अफ्रीका की पहल की भी प्रशंसा की।

राष्ट्रपति रामफोसा ने वर्ष 2026 में भारत की आगामी ब्रिक्स अध्यक्षता के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। मुलाकात के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने सफल शिखर सम्मेलन और गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए राष्ट्रपति रामफोसा का धन्यवाद किया।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement