इंडोनेशियाः भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 30 हुई, 25 से ज्यादा लाेग लापता | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

International

इंडोनेशियाः भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 30 हुई, 25 से ज्यादा लाेग लापता

Date : 21-Nov-2025

जकार्ता, 21 नवंबर। इंडोनेशिया के मध्य जावा प्रांत में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में मरने वालों की तादाद बढ़ कर 30 हो गई है और 25 से ज्यादा लाेग लापता हैं।

बानजरनेगारा जिले के पहाड़ी गांव में सोमवार देर रात लगातार तेज बारिश से ढलान वाला एक बड़ा क्षेत्र अचानक धंस गया और कई मकान इसकी चपेट में आ गए। इसमें जानमाल का भारी नुकसान हुआ।

स्थानीय आपदा प्रबंधन एजेंसी (बीएनपीबी) ने बताया कि अब तक 30 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 25 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं। घायलों की संख्या 19 बताई गई है।

बीएनपीबी के मुताबिक बचाव कार्य में भारी मशीनों के साथ सैकड़ों बचावकर्मी, पुलिस और सेना के जवान जुटे हुए हैं। हालांकि लगातार बारिश और कीचड़ के कारण राहत एवं बचाव कार्याें में काफी मुश्किलें आ रही हैं। गांव तक पहुंचने वाली सड़कें भी टूट गई हैं।

इस बीच इंडोनेशिया के मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी दिनों में भी मध्य और पूर्वी जावा में भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है, जिससे भूस्खलन का खतरा अभी भी बना हुआ है।

राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियान्तो ने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement