थाईलैंड की संसद ने पूर्व नेता थाकसिन शिनावात्रा की सबसे छोटी बेटी पैतोंगतार्न शिनावात्रा को देश का नया प्रधानमंत्री चुना है। 37 वर्षीय राजनीतिक नवागंतुक सत्तारूढ़ फेउ थाई पार्टी की नेता हैं और थाईलैंड की सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं।
पैटोंगटार्न का नामांकन बुधवार को प्रधानमंत्री श्रीथा थाविसिन को पद पर एक साल से भी कम समय बाद पद से हटाए जाने के बाद हुआ। संवैधानिक न्यायालय ने उन्हें कथित रिश्वतखोरी के प्रयास के संबंध में गंभीर नैतिक उल्लंघन का दोषी पाया।
इसी न्यायालय ने पिछले सप्ताह प्रगतिशील मूव फॉरवर्ड पार्टी को भंग कर दिया था, जिसने पिछले साल आम चुनाव जीता था, लेकिन उसे सत्ता में आने से रोक दिया गया था।
पैतोंगटार्न, शिनावात्रा परिवार से देश की तीसरी नेता हैं। उनसे पहले उनके पिता को पिछले वर्ष निर्वासन से लौटने से पहले तख्तापलट के जरिए पद से हटा दिया गया था, तथा उनकी चाची यिंगलक शिनावात्रा निर्वासन में रह रही हैं।
