पाकिस्तान में दुर्दांत आतंकवादी कमांडर मारा गया | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

International

पाकिस्तान में दुर्दांत आतंकवादी कमांडर मारा गया

Date : 04-Dec-2022

 पेशावर (पाकिस्तान), 04 दिसंबर (हि.स.)। पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिम क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने वांछित एक आतंकवादी कमांडर को मार गिराया। यह दुर्दांत आतंकवादी जघन्य वारदात में शामिल रहा है। सेना ने यह जानकारी यहां दी।

सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि 02 दिसंबर को उत्तरी वजीरिस्तान के शेवा क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ आतंकवादी कमांडर मुहम्मद नूर उर्फ सरकई मारा गया। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों के खिलाफ कई आतंकी गतिविधियों में शामिल होने, अपहरण और फिरौती के अनेक मामलों में शामिल नूर की आतंकवाद विरोधी विभाग को तलाश थी। 

आईएसपीआर ने कहा- ‘‘जबरदस्त गोलीबारी के दौरान कुख्यात आतंकवादी कमांडर मुहम्मद नूर उर्फ सरकई मारा गया। उसके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं।’’ पिछले महीने खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिण वजीरिस्तान जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में पाकिस्तानी सेना का एक जवान शहीद हो गया था।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement