दक्षिण कोरियाई हवाई क्षेत्र में घुसे चीन और रूस के लड़ाकू विमान | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

International

दक्षिण कोरियाई हवाई क्षेत्र में घुसे चीन और रूस के लड़ाकू विमान

Date : 30-Nov-2022

दक्षिण कोरिया का चीन और रूस के साथ भी तनाव बढ़ने के आसार

सियोल, 30 नवंबर (हि.स.)। उत्तर कोरिया के साथ लगातार तनाव झेल रहे दक्षिण कोरिया के सिर पर अब चीन और रूस की ओर से भी मुसीबतों की तलवार लटक रही है। दक्षिण कोरिया के हवाई रक्षा क्षेत्र में चीन और रूस के लड़ाकू विमान घुसने से अब इन दोनों देशों के साथ भी तनाव बढ़ने के आसार हैं। इसे लेकर दक्षिण कोरियाई सेना ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। 

उत्तर कोरिया सभी अंतरराष्ट्रीय दबावों को दरकिनार करके लगातार मिसाइल परीक्षण कर रहा है, जिससे दक्षिण कोरिया परेशान है। अब चीन और रूस के लड़ाकू विमानों के बिना अनुमति दक्षिण कोरिया की हवाई सीमा में प्रवेश किये जाने से तनाव बढ़ रहा है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के मुताबिक चीन के दो और रूस के छह लड़ाकू विमानों ने किसी प्रकार की पूर्व सूचना के बिना दक्षिण कोरिया की हवाई सीमा में प्रवेश किया है। 

उन्होंने बताया कि चीनी सेना के एच-6 बॉम्बर विमान सुबह पांच बजकर पचास मिनट पर दक्षिणी और उत्तर पूर्वी तटों से दक्षिण कोरिया के हवाई रक्षा क्षेत्र में घुसे और बाहर निकल गए। इसके कुछ घंटे बाद इन विमानों के साथ रूस के लड़ाकू विमान भी शामिल हो गए। रूस के टीयू-95 बॉम्बर और एसयू-35 लड़ाकू जेट सहित छह लड़ाकू विमान जापान सागर से दक्षिण कोरियाई रक्षा क्षेत्र में फिर से दाखिल हुए।

उत्तर कोरिया के परमाणु खतरे के जवाब में सालों बाद दक्षिण कोरिया और अमेरिका का सबसे बड़ा संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू होने के बाद यह घटना हुई है। इस सैन्य अभ्यास में लड़ाकू विमानों के साथ युद्धपोत, टैंक समेत हजारों सैनिक शामिल किये गए हैं। हाल के वर्षों में रूसी और चीनी युद्धक विमानों ने अक्सर दक्षिण कोरिया के वायु रक्षा पहचान क्षेत्रों में प्रवेश किया है, क्योंकि वे अमेरिका के साथ अपनी तीव्र प्रतिस्पर्धा के बीच ताकत का प्रदर्शन करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव मिश्र


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement