गौहर खान के काम को लेकर ससुरालवालों ने उठाए थे सवाल, जैद दरबार ने किया खुलासा | The Voice TV

Quote :

"हिम्मत और मेहनत मिलकर हर असंभव को संभव बना देते हैं।"

Art & Music

गौहर खान के काम को लेकर ससुरालवालों ने उठाए थे सवाल, जैद दरबार ने किया खुलासा

Date : 14-Dec-2025

एक्ट्रेस गौहर खान इस समय अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं। उन्होंने जैद दरबार से शादी की है और दोनों दो बेटों फरवान और जेहान के माता-पिता हैं। हाल ही में गौहर के पति जैद ने अपने रिश्ते और गौहर के प्रोफेशन को लेकर खुलासे किए।

जैद को हाल ही में रश्मि देसाई के पॉडकास्ट "रश्मि के दिल से दिल तक" में देखा गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि गौहर से शादी के समय उन्हें अपने परिवार में कई सवालों के जवाब देने पड़े थे।

ससुरालवालों को था गौहर के काम से ऐतराज
जैद ने बताया कि उनकी फैमिली ने गौहर के प्रोफेशन को लेकर सवाल किए। जैद ने कहा, “उन्होंने मुझसे पूछा कि लड़की क्या काम करती है। मैंने उनसे कहा कि मैं बता रहा हूं कि आप लोग मेरी शादी में आइए। मैं आपको इंविटेशन दे रहा हूं। मैं नहीं चाहता कि कोई भी मुझसे कोई सवाल करे।”

गौहर और जैद की शादी 2020 में हुई थी, और उस समय उनकी शादी काफी चर्चा में रही थी। जैद सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जबकि गौहर के ससुर इस्माइल दरबार म्यूजिक कंपोजर हैं। इस्माइल ने पहले इंटरव्यू में गौहर के फिल्मों में काम को लेकर अपनी राय व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि गौहर अब परिवार का हिस्सा हैं और उनकी इज्जत के लिए परिवार जिम्मेदार है, लेकिन प्रोफेशनल फैसले का आखिरी फैसला जैद का होगा।

हालांकि जैद ने सीधे तौर पर इस्माइल का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि घरवालों ने गौहर के काम को लेकर सवाल उठाए थे। वर्तमान में गौहर और जैद अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर साथ में फोटोज शेयर करते रहते हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement