एक्टर अर्जुन रामपाल इन दिनों अपनी फिल्म धुरंधर की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं, जिसमें उनकी दमदार एक्टिंग को खूब सराहना मिल रही है। इसी बीच अर्जुन ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, जिसने फैंस को चौंका दिया है।
अर्जुन रामपाल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के साथ सगाई की पुष्टि कर दी है। खास बात यह है कि दोनों बिना शादी के पहले ही दो बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं। हाल ही में अर्जुन और गैब्रिएला, रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में शामिल हुए, जहां उन्होंने अपनी लव स्टोरी और रिश्ते को लेकर खुलकर बातचीत की।
पॉडकास्ट के दौरान गैब्रिएला ने कहा कि उनकी अभी शादी नहीं हुई है, लेकिन भविष्य में क्या होगा कोई नहीं जानता। इस पर अर्जुन ने मुस्कुराते हुए कहा, “हमारी सगाई हो चुकी है और हम यह बात पहली बार आपके शो में रिवील कर रहे हैं।” यह सुनकर शो में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।
बातचीत के दौरान गैब्रिएला ने यह भी बताया कि उन्होंने अर्जुन को सिर्फ उनके लुक्स की वजह से अप्रोच नहीं किया था, और शायद अर्जुन ने भी ऐसा नहीं किया। इस पर अर्जुन ने मजाकिया अंदाज में कहा, “नहीं-नहीं, मैं तो इसलिए इनके पीछे गया क्योंकि ये हॉट हैं, लेकिन बाद में समझ आया कि हॉटनेस के अलावा भी बहुत कुछ है।”
गैब्रिएला ने पैरेंटहुड को लेकर अपनी सोच भी साझा की। उन्होंने कहा कि बच्चे होने के बाद प्यार को देखने का नजरिया पूरी तरह बदल जाता है। उनके मुताबिक, आमतौर पर प्यार शर्तों के साथ आता है—कि कोई व्यक्ति ऐसा व्यवहार करेगा तभी उसे प्यार या स्वीकार किया जाएगा। लेकिन जब आपका बच्चा होता है, तब बिना किसी शर्त के प्यार करना सीखना पड़ता है।
