'वध 2' का नया पोस्टर आया सामने, 6 फरवरी को होगी रिलीज | The Voice TV

Quote :

"हिम्मत और मेहनत मिलकर हर असंभव को संभव बना देते हैं।"

Art & Music

'वध 2' का नया पोस्टर आया सामने, 6 फरवरी को होगी रिलीज

Date : 09-Dec-2025

संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की दमदार जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर तहलका मचाने के लिए तैयार है। 'वध 2', जिसे जसपाल सिंह संधू ने लिखा और निर्देशित किया है, वर्ष 2026 की सबसे चर्चित और प्रतीक्षित फिल्मों में तेजी से अपनी जगह बना रही है। लव रंजन और अंकुर गर्ग की लव फिल्म्स के बैनर तले बनी यह स्पिरिचुअल सीक्वल, पहली फिल्म वध की भावनात्मक गहराई को बरकरार रखते हुए एक बिल्कुल नई कहानी और नए किरदारों के साथ दर्शकों के सामने आ रही है।

मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "कभी-कभी जो दिखता है, वही पूरी सच्चाई नहीं होता! 'वध 2' सिनेमाघरों में 6 फरवरी 2026 से।"

फिल्म की रिलीज में अब दो महीने से भी कम समय रह गया है और इसी बीच जारी किए गए ताजा पोस्टर्स ने दर्शकों की उत्सुकता को कई गुना बढ़ा दिया है। संजय मिश्रा और नीना गुप्ता को बेहद नए और प्रभावशाली अवतारों में दिखाते ये पोस्टर्स फिल्म के तीखे सस्पेंस और दमदार एटमॉस्फियर की झलक पहले ही दे रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि 'वध 2' के ये नए पोस्टर्स मंगलवार को रिलीज किए गए, ठीक तीन साल बाद उसी तारीख को जब पहली वध सिनेमाघरों में आई थी। इस खूबसूरत संयोग ने फ्रेंचाइज़ी के फैंस के लिए इसे एक यादगार पल में बदल दिया है।

56वें आईएफएफआई 2025 में फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद से ही वध 2 को अद्भुत प्रतिक्रिया मिल रही है। गाला प्रीमियर सेक्शन में इसकी स्क्रीनिंग हाउसफुल रही, जहां दर्शकों ने तालियों और सम्मान के साथ फिल्म और उसके कलाकारों को सराहा। यह प्रतिक्रिया एक बार फिर साबित करती है कि संजय मिश्रा और नीना गुप्ता भारतीय सिनेमा के सबसे बेहतरीन और बहुमुखी कलाकारों में क्यों गिने जाते हैं। लव फिल्म्स के बैनर तले बनी 'वध 2' को जसपाल सिंह संधू ने निर्देशित किया है और लव रंजन व अंकुर गर्ग ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 6 फरवरी 2026 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement