हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस गिरिजा ओक ने खुलासा किया कि उनके पास करीब 400 साड़ियों का विशाल कलेक्शन है। इनमें से कई की कीमत लाखों में है, और कुछ तो लगभग 50–70 साल पुरानी पारिवारिक धरोहरें हैं।
साड़ियों के प्रति उनके प्यार की चर्चा अक्सर होती रहती है, और इसी वजह से वह हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। ‘परफेक्ट फैमिली’ वेब शो के प्रमोशन के दौरान उन्होंने पहली बार अपना यह कलेक्शन कैमरे पर दिखाया।
गिरिजा को अकसर पारंपरिक पहनावे में देखा जाता है। ब्लू साड़ी और सफेद ब्लाउज़ में उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी।
Hauterrfly से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि ये साड़ियां उन्हें उनकी मां और दादी से विरासत में मिली हैं। भारत के अलग–अलग राज्यों, संस्कृतियों और परंपराओं की झलक उनके संग्रह में देखने को मिलती है।
उन्होंने अपनी दादी की एक साड़ी भी दिखाई, जो करीब 6–7 दशक पुरानी हाथ से पेंट की हुई शिफॉन की दुर्लभ साड़ी है। इसके अलावा उनके पास एक खास बनारसी जामावर साड़ी भी है, जिसकी कीमत उन्होंने मज़ाक में किडनी जितनी महंगी बताई। गिरिजा का मानना है कि अगर साड़ी को ठीक से संभाल कर रखा जाए तो वह एक बेहतरीन इन्वेस्टमेंट साबित हो सकती है, क्योंकि यह हमेशा के लिए रहती है और हर साइज की महिला पहन सकती है।
उनके संग्रह में एक अनोखी साड़ी ऐसी भी है जिस पर Audrey Hepburn की पेंटिंग बनी हुई है, जो इसे और भी खास बना देती है।
